The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में आज की रात ढेरों सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। शो में आलिया भट्ट, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण के डुिप्लिकेट आने वाले हैं। जी, आज कपिल के कॉमेडी शो में खूब धमाल मचेगा जब भारती आलिया बनकर आएंगी और खूब धोपेंगी। वहीं बिग बी बने कृष्णा अभिषेक भी फेंके हुए पैसे उठाते नजर आएंगे। तो इधर सुमोना भी दीपिका की तरह मस्तानी बनकर शायरी करती दिखेंगी।

कपिल के शो में सलमान खान और शाहरुख खान के डुप्लिकेट भी दर्शकों को हंसाने के लिए हाजिर होंगे। इन सभी कलाकारों की कलाकारी शो के एक प्रोमो में देखने को मिली, जिसमें कपिल के यहां कुछ लोग आते हैं जो कि स्टार्स से मिलने के लिए आते हैं। ऐसे में कपिल के महारथी स्टार्स बन कर उनके सामने पेश किए जाते हैं। देखें ये मजेदार वीडियो:-

बता दें, कपिल के फैन्स इन दिनों कपिल की टीवी पर वापसी से काफी खुश हैं। देश विदेश में इस शो को बड़े ही शौक के साथ देखा जाता है। कपिल लंबे वक्त से टीवी से गायब थे। ऐसे में कपिल अब छोटे पर्दे पर फिर से वापसी कर चुके हैं। माना जा रहा था कि कपिल के इस शो में सुनील ग्रोवर को भी देखा जा सकेगा। लेकिन शो पर सुनील के आने की अब तक कोई खबर नहीं आई है।

कपिल और सुनील की बातचीत तब से बंद है जब से उन दोनों के बीच फ्लाइट में अनबन हुई थी। सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की तैयारियों में बिजी हैं। बताते चलें सुनील की इस फिल्म के मेन लीड एक्टर सलमान खान हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और दिशा पटानी भी हैं। वहीं कपिल के शो को भी सलमान खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनील भी जल्द ही कपिल के शो में वापसी कर सकते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)