The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) का हर एपिसोड काफी दिलचस्प होता है। कपिल शर्मा अपने दमदार कॉमिक टाइमिंग के दम पर दर्शकों को खूब हंसाते हैं और शो में शिरकत करने वाले सेलेब्स की जमकर चुटकी लेते हैं। द कपिल शर्मा शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के हर एक सितारे प्रमोशन के लिए आते हैं और जमकर मस्ती करते हैं।
कपिल के शो में फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने जमकर मस्ती की और मजेदार किस्से शेयर किए। इस दौरान कपिल ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से पूछा कि आपकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पहली मुलाकात कहां हुई थी और आपने कब इनको कास्ट किया था। कपिल का सवाल सुनकर अनुराग कश्यप कहते हैं कि, ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजपाल यादव सभी कलाकार एक ही साथ के थे। उस दौरान राजपाल यादव काफी ज्यादा परेशान हो गए थे और उन्होंने मुम्बई क्षोड़ने का फैसला कर लिया था।’
अनुराग ने आगे कहा,’मेरी राजपाल यादव से स्टेशन पर मुलाकात हुई और मैंने उनसे कहा कि तुम अच्छे एक्टर हो मत जाओ मैं तुम्हें रोल देता हूं। राजपाल यादव के साथ उनके तीन दोस्त भी थे उन्हीं में से एक नवाजुद्दीन थे। राजपाल को मैंने शूल फिल्म में रोल दिया और उनको किसी तरह से जाने से रोका। चूंकि नवाज उनके साथ थे तो फिर उनको भी फिल्म में मैंने छोटा सा रोल दे दिया था। शूल में नवाज ने वेटर की भूमिका निभाई थी।’
बता दें कि फिलहाल कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते द कपिल शर्मा शो की शूटिंग रोक दी गई है। इस वक्त भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस की मार झेल रहा है। फिलहाल भारत में 3 अप्रेल तक लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वक्त भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस वक्त जहां 11 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं वहीं 377 लोगों की मौत हो चुकी है।

