The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (vicky kaushal) ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया किया। विक्की ने कहा, ”रमन राघव 2.0′ में कास्ट करने को लेकर अनुराग सर थोड़ा असमंजस में थे। उन्हें लगता था की शायद मैं नकारात्मक किरदार नहीं निभा पाऊंगा। मुझे इस रोल के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। अनुराग सर पहले इस किरदार के लिए एक ऐसे व्यक्ति को कास्ट करना चाहते थे जो निजी जिंदगी में भी ऐसा ही हो। वह मुझे लंबे समय से जानते थे और उन्हें पता था कि मेरा इस किरदार से कोई मेल नहीं है।’

विक्की ने आग बताया, ‘रोल में ढल जाने के लिए और उसे फील करने के लिए मैंने पांच दिन तक खुद को एक कमरे में बंद रखा था। कमरे में न कोई रोशनी थी, न फोन, न वाईफाई, न टीवी। मैंने सब चीजों से खुद को अलग कर लिया था। मैं अपने अंदर के भयावह रूप को बाहर लाना चाहता था। यह किरदार अभी तक मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं, उनसे काफी अलग था मुझे इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि यह एक ऐसे इंसान की कहानी थी जिसे मैं आसानी से नहीं समझ पा रहा था।’

बता दें कि 16 मई 1988 को मुंबई में पैदा हुए विक्की कौशल आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते करोड़ों फैंस बनाने वाले विक्की कौशल ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। विक्की की डेब्यू फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ थी लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म मसान से ही मिली। मसान के बाद विक्की ने पीछे मुड़कर नही देखा और ‘राजी’, ‘संजू’ ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया।

वहीं अगर द कपिल शर्मा शो की बात करें तो ये शो टीवी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है। कपिल और उनकी पूरी टीम शो में आए सेलेब्स को हंसाने में कोई कोर कसर नही छोड़ती है। यही वजह है कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक की सभी हस्तियां कपिल के शो में प्रमोशन के लिए आते हैं। फिलहाल लॉकडाउन के चलते द कपिल शर्मा की शूटिंग रोक दी गई है।