The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है जिसकी बदौलत शो लगातार टीआरपी चार्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर पा रहा है। कपिल और उनकी पूरी टीम शो में आए सेलेब्स को हंसाने में कोई कोर कसर नही छोड़ती है। यही वजह है कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक की सभी हस्तियां कपिल के शो में प्रमोशन के लिए आते हैं।

कपिल के शो में सेलेब्स जमकर मस्ती करने के साथ ही अपनी लाइफ से जुड़ी कई मजेदार बातें भी शेयर करते हैं। द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी फिल्म रमन राघव 2.0 के प्रमोशन के दौरान ऐसा ही एक किस्सा शेयर करते हैं जिसे सुनकर सभी के होश उड़ जाते हैं। विक्की ने कहा, ‘मुझे इस रोल के लिए ऑडिशन देना पड़ा था। अनुराग सर पहले इस किरदार के लिए एक ऐसे व्यक्ति को लेना चाहते थे जो निजी जिंदगी में भी ऐसा ही हो। वह मुझे लंबे समय से जानते हैं और उन्हें पता था कि मेरा इस किरदार से दूर दूर तक कोई मेल नहीं है।’

कपिल के पूछने पर विक्की ने आग बताया कि रोल में ढल जाने के लिए और उसे फील करने के लिए उन्होंने पांच दिन तक खुद को एक कमरे में बंद रखा था। वहां न कोई रोशनी थी, न फोन, न वाईफाई, न टीवी। विक्की ने कहा कि ‘मैंने सब चीजों से खुद को अलग कर लिया था। मैं अपने अंदर के भयावह रूप को बाहर लाना चाहता था। यह किरदार अभी तक मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं, उनसे काफी अलग था मुझे इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि यह एक ऐसे इंसान की कहानी थी जिसे मैं आसानी से नहीं समझ पा रहा था।’

बता दें कि फिलहाल कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते द कपिल शर्मा शो की शूटिंग रोक दी गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ। पीएम मोदी ने जनता से अपील की है कि किसी को घर से बाहर नहीं आना है, और सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखना है। इस वक़्त भारत में 3000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं वहीं 75 लोगों को इस खतरनाक वायरस के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है।