The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है जिसकी बदौलत शो लगातार टीआरपी चार्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर पा रहा है। वैसे तो कपिल संग उनकी पूरी टीम शो में आए सेलेब्स को जमकर हंसाती है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे पल आ जाते हैं जब सेलेब्स की हंसी आंसुओं में तब्दील हो जाती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब शो में शिरकत करने आए सभी के चहेते मुन्ना भाई यानी बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt)।
शो के दौरान कपिल शर्मा और उनकी टीम ने संजय दत्त के साथ जमकर मस्ती की लेकिन इस दौरान कपिल, संजय दत्त से एक ऐसा सवाल पूछ लेते हैं जिसके चलते संजय दत्त समेत वहां पर मौजूद तमाम लोगों की आंखें नम हो जाती हैं। कपिल, संजय दत्त से पूछते हैं कि, ‘ सर् संजू फ़िल्म में दिखाया गया था कि जेल में कैसे आपने एक रेडियो का प्रोग्राम शुरू किया था। आप फर्नीचर और लिफाफे भी बनाते थे। तो आपने कितनी देर में ये सब सीख लिया था?’
कपिल का सवाल सुनकर संजय दत्त थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं कि, ‘कपिल मुझे इन सब कामों को सीखने में काफी वक्त लगा। जेल में काम करना जरूरी होता है।’ संजय दत्त अपनी बात खत्म करते कि इससे पहले कपिल उनसे कहते हैं कि आप जेल में काम से बचने के लिए बहाना नही कर सकते थे। जिसका जवाब देते हुए संजू कहते हैं कि नही कोई बहाना नही अगर सजा कम करनी हो तो काम करना पड़ेगा और मुझे एक पेपर बैग बनाने का 10 पैसा मिलता था।
जेल में बिताए पलों को यादकर संजय दत्त काफी इमोशनल हो जाते हैं। जिसके बाद कपिल संजू से पूछते हैं कि आप जेल में कमाए हुए पैसों का आखिरकार करते क्या थे? भीगी पलकों से संजय दत्त कपिल का जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं उन पैसों को इकठ्ठा करता था ताकि राखी के मौके पर उन्हें अपनी बहन को दे सकूं। बता दें कि फिलहाल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते द कपिल शर्मा शो की शूटिंग रोक दी गई है।