The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। कपिल के शो की कामयाबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। अपने दमदार कॉमिक टाइमिंग के दम पर दर्शकों के अलावा शो में शिरकत करने वाले सेलेब्स को खूब हंसाने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के होश उस वक्त उड़ जाते हैं जब एक सवाल पर शो के गेस्ट इरफान खान (Irrfan khan) भड़क जाते हैं।

दरअसल शो के दौरान जब कपिल, इरफान खान का हालचाल पूछते हुए उनसे सवाल करते हैं कि भाई घर परिवार सब ठीक है आपका? इस सवाल को सुन इरफान मजाकिया अंदाज में कपिल से कहते हैं, ‘परिवार तो ठीक है लेकिन घर का नाम मत लेना वरना गला घोंट दूंगा।’ इरफान कपिल से जुड़ा हुआ किस्सा सुनाते हुए कहते हैं, ‘मैंने एक मकान लिया वहीं पर कपिल भी रहते हैं तो मुझे लगा कि चलो बेहतर है कम से कम अब अपना भाई भी साथ रहेगा। लेकिन उस वक्त मुझे ये पता नही था कि कपिल इतने ताकतवर हैं कि एक ट्वीट से मेरी लाइफ खराब कर देंगे।’

इरफान ने आगे कहा, ‘कपिल ने मकान को लेकर एक ट्वीट किया उसके बाद उनके जुर्मों की सजा भी मुझे भुगतनी पड़ी। कपिल के ट्वीट के बाद आलम ये हुआ कि उस पूरे बिल्डिंग के अंदर मैं और कपिल ही रहते हैं और कोई रहता ही नही।’ इरफान की बातें सुनकर कपिल उनसे कहते हैं कि पाजी किसी और मुद्दे पर बात करते हैं। लेकिन इरफान यहीं नही रुकते और कपिल के मजे लेते हुए कहते हैं कि तुम पहले मुझे ये बताओ कि क्या तुमने 100 मकान ले रखे हैं क्या आजतक तो तुम मुझे वहां पर कभी दिखे नही। जिसपर कपिल कहते हैं पाजी क्या करूं वहां पर घूसने से पहले ही केस हो गया था। कपिल का जवाब सुनकर इरफान समेत सारे दर्शक हंसने लगते हैं।

बता दें कि हाल ही में लंबे समय से बीमारी से जूझने के बाद इरफान खान ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एक्टर ने अंतिम सांस ली। इरफान खान के निधन से बॉलीवुड समेत पूरे भारत में शोक की लहर है। इरफान के जनाजे में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण बहुत कम लोग ही शामिल हो पाए थे।