The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। कपिल शर्मा संग उनकी पूरी टीम शो में आए सेलेब्स को जमकर हंसाती है यही वजह है कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक हर सेलेब्स कपिल के शो में प्रमोशन के दौरान अवश्य पहुंचता है। ऐसा ही कुछ अनोखा नजारा देखने को मिला जब शो में शिरकत करने आए बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन। इस दौरान कपिल ने दोनों के साथ जमकर मस्ती की। इस पल को रोशन फैमिली ने भी काफी एन्जॉय किया।
कपिल शर्मा शो के दौरान काफी मस्ती भरे मूड में नजर आए और राकेश रोशन से सवाल पूछते हुए कहते हैं, ‘राकेश जी जब सेट पर कभी ऋतिक आपकी बात मान लेते होंगे तो फिर आपको क्या कभी ऐसा महसूस होता है कि आखिर पिता पिता ही होता है।’ कपिल का सवाल सुन सब हंस पड़ते हैं वहीं ऋतिक रोशन इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं कि, ‘फिल्म के दौरान जब मेरे सीन एडिटिंग रूम में एडिट होते थे और पापा वहां पर बैठते थे तो वो कभी ये नही सोचते थे कि मेरे बेटे का ये शॉट काफी अच्छा है इसे 2-3 फ्रेम और रखते हैं। वो सीधे कहते थे काटो इस सीन को और आगे बढ़ो।’
ऋतिक रोशन ने आगे कहा, ‘जब पापा मेरे सीन्स को कांटते थे तब मुझे ऐसा लगता था कि कैसे ये मेरे साथ ऐसा कर सकते हैं। उस दौरान मुझे ऐसा महसूस होता था कि अब पूरी दुनिया में कोई भी मेरा ये शॉट नहीं देखेगा।’ ऋतिक ने आगे बताया हालांकि बाद में जब पापा वहां से चले जाते थे तो मैं एडिटर से बोलकर वो सीन फिर से डलवा लेता था। लेकिन इस दौरान एडिटर भी काफी परेशान होता था और कहता था कि हां ये सीन तो अच्छा है लेकिन कल जब राकेश साहब देखेंगे तो फिर हम सोचेंगे की क्या करना है।
ऋतिक की बात सुनकर सब लोग हंस पड़ते हैं और कपिल उनसे पूछते हैं कि क्या फिर अगले दिन राकेश जी उस सीन को फिर से डिलीट करवाते थे या नहीं। कपिल की बात का जवाब देते हुए ऋतिक कहते हैं कि नहीं क्योंकि पापा को पता चल चुका होता था कि मैंने कल एडिटिंग रूम में आकर कुछ न कुछ किया है। बस पापा थोड़ा सा गुस्सा होते थे फिर कहते थे ठीक है आगे दिखाओ। बता दें कि फिलहाल द कपिल शर्मा शो की शूटिंग कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते रोक दी गई है। इस वक्त भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार का आकड़ा पार कर चुकी है वहीं 166 लोगों की मौत हो चुकी है।