The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर फैंस को जमकर एंटरटेन करते हैं। इस हफ्ते बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनु कपूर (Annu Kapoor) ने कपिल के शो में शिरकत की थी। कपिल के शो पर आकर अनु कपूर ने भी अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए और जमकर मस्ती की।

अनु कपूर ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘करियर के शुरुआती दौर में मुझे यश चोपड़ा की एक फिल्म में काम करने का अवसर मिला था। उस फिल्म के लिए मुझे 4 हजार रुपये मिलने थे। लेकिन जब मैं चेक लेने गया तब मुझे 10 हजार का चेक पकड़ा दिया गया था। उस चेक को देखकर मैं सोचने लगा कि शायद यश चोपड़ा मुझपर मेहरबान हो गए हैं। हालांकि, कुछ दिनों के बाद मुझे पता चला कि यह चेक मेरे लिए नहीं बल्कि अनिल कपूर के लिए था, दोनों का सरनेम एक होने की वजह से यह गलतफहमी हो गई थी।’

अनु कपूर हिंदी सिनेमा के एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी लाजवाब अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी पाई है। शो के दौरान कपिल अनु से मस्ती करते हुए कहते हैं कि अनु जी को बॉलीवुड से जुड़े लोगों के बारे में इतनी जानकारी है कि अगर वह किसी को देखकर बस इतना कह दें कि मैं तुम्हारे बारे में सब बता दूंगा। तब वह डर के मारे इन्हें फिल्म में साइन कर लेता है। कपिल शर्मा की बात सुनकर अनु कपूर और अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंसने लगती हैं।

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही फैंस एंटरटेनमेंट का आभाव महसूस कर रहे थे। फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार कपिल शर्मा से इस बात की गुजारिश कर रहे थे कि वह शो की शूटिंग फिर से शुरू कर दें। फैन्स की डिमांड पर जैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई कपिल शर्मा शो ने वापसी की और फैंस का जबरदस्त एंटरटेनमेंट किया।