The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। शो में कपिल और उनकी टीम की जुगलबंदी को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं यही वजह है कि शो लगातार टॉप पर बना हुआ है। इस बार कपिल के शो में दर्शकों को काफी मजा आने वाला है। दरअसल द कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कटरीना कैफ (Katrina Kaif) रोहित शेट्टी और करण जौहर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे।
इस दौरान बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार काफी मस्ती भरे मूड में नजर आए। अक्षय कुमार ने फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ प्रैंक किया जिसके बाद सब लोगों की हंसी छूट गई। दरअसल शो में जैसे ही करण जौहर ने एन्ट्री की और वो बारी बारी सब लोगों से मिल ही रहे थे इतने में अक्षय कुमार को मस्ती सूझी और उन्होंने करण जौहर के सोफे पर कोई नुकीली चीज रख दी और उन्हें सोफे पर बैठा दिया। सोफे पर बैठते ही करण जौहर की चीख निकल गई जिसे देख सब लोग हंस पड़े।
वहीं शो के दौरान कपिल शर्मा भी अक्षय कुमार की चुटकी लेते हुए नजर आते हैं। कपिल कहते हैं कि रोहित सर बाहर कुछ लोग बातें कर रहे हैं कि जो अजय देवगन और रणवीर सिंह ने कमाया था वो सब अक्षय पाजी ले गए हैं। कपिल की बात सुन रोहित और अक्षय दोनों हंस पड़ते हैं जिसके बाद रोहित कहते हैं कि अक्षय कुमार इतनी मेहनत भी तो कर रहा है जिसके बाद कपिल कहते हैं कि हां अक्षय पाजी मेहनत तो करते हैं और कोई मेरे जैसा छोटा मोटा आदमी ऐड कर रहा हो तो उसका काम भी छीन लेते हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशीं 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करना पड़ा। इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने एक पोस्ट शेयर करके दी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे। मालूम हो कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ 10 साल बाद एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले अक्षय-कटरीना की जोड़ी को साल 2010 में फिल्म दे दना दन में देखा गया था।