The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) का हर एपिसोड काफी दिलचस्प होता है। कपिल शर्मा अपने दमदार कॉमिक टाइमिंग के दम पर दर्शकों को खूब हंसाते हैं और शो में शिरकत करने वाले सेलेब्स की जमकर चुटकी लेते हैं। लेकिन इस बार द कपिल शर्मा शो में कुछ ऐसा होता है कि कपिल और उनकी पूरी टीम की बोलती बंद हो जाती है।
दरअसल कपिल के शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार शिरकत करते हैं। अपनी एंट्री के साथ ही अक्षय कुमार एक के बाद एक सवाल करके कपिल शर्मा की बोलती बंद कर देते हैं। अक्षय कुमार, कपिल शर्मा पर तंज कसते हुए कहते हैं, ‘तुम्हें बड़ा शौक है लोगों की कमाई ढूढ़ने का आज मैं पूरी गिनती करके आया हूं तेरी कमाई।’ अक्षय कुमार का सवाल सुन कपिल कुछ बोल नही पाते वहीं अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंसने लगती हैं।
अक्षय कुमार यहीं नही रुकते और बैक स्टेज पर मौजूद कपिल की पूरी टीम को स्टेज पर ले जाते हैं। अक्षय कुमार से कपिल और उनकी पूरी टीम काफी डर जाती है इसके बाद खिलाड़ी कुमार सबको लाइन में खड़ा करके सबकी जमकर क्लास लेते हैं। सबसे पहले बारी आती है कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की अक्षय उनसे पूछते हैं, ‘शर्मा जी आपके ऐसे कौन से शौक हैं जो आप लड़कों को लड़कियां बनाकर पूरे करते हो।’
अक्षय कुमार सुमोना की क्लास लगाते हुए कहते हैं कि, माता रानी की कसम ये रोज कुछ न कुछ बनकर आती है लेकिन आज तक कॉमेडियन नही बन पाई। अक्षय की बात सुन कपिल और उनकी पूरी टीम हंस पड़ती है। इसके बाद अक्षय भारती सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा और चंदू की भी जमकर क्लास लेते हैं। बता दें कि फिलहाल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण द कपिल शर्मा शो की शूटिंग रोक दी गई है।