The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। बीते दिनों कपिल के शो पर भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन और मनोज तिवारी ने शिरकत की थी। इस दौरान दोनों ही कलाकारों ने जमकर मस्ती करने के साथ ही कई दिलचस्प किस्से भी शेयर किए थे। शो के दौरान कपिल सवाल पूछते हुए कहते हैं कि आप दोनों ने साथ में कितनी फिल्में की हैं? इसपर मनोज तिवारी कहते है कि रवि के साथ में ज्यादा फिल्में नहीं हो सकती थी।

अर्चना पूरण सिंह जब इसके पीछे की वजह पूछती हैं तब रवि किशन, मनोज तिवारी के साथ फिल्में ने कर पाने के पीछे की वजह बताते हुए कहते हैं कि, ‘हम दोनों में बहुत छत्तीस का मामला था, क्योंकि हम दोनों सुपरस्टार्स थे और दोनों की फैन फॉलोइंग का अलग लेवल था। इनको अपने हिसाब से स्क्रिप्ट चाहिए थी और मुझे अपने हिसाब से। जिसके चलते साथ में फिल्म कर पाना संभव नहीं हो पाता था।’

रवि किशन के जवाब पर मनोज तिवारी बड़े मजेदार तरीके से कहते हैं, ‘ स्क्रिप्ट क्या होनी चाहिए यह तो फिल्म साइन करने से पहले देख ही लेना चाहिए था। लेकिन रवि जी सेट पर ही स्क्रिप्ट बदलने लगते थे जिसके चलते ऐसा हुआ। वैसे हमारे सीनियर हैं रवि किशन। हमसे पहले से यह फिल्म करते आ रहे हैं।’ मनोज तिवारी मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं रवि किशन के साथ मैंने फिल्म की थी। उस फिल्म में मैंने आइटम सॉन्ग का 1 लाख रुपये लिया था जबकि रवि जी ने 25 हजार रुपये लिए थे। मनोज तिवारी की बात सुनकर कपिल समेत सभी दर्शक खिलखिला कर हंसने लगते हैं।

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही फैंस एंटरटेनमेंट का आभाव महसूस कर रहे थे। फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार कपिल शर्मा से इस बात की गुजारिश कर रहे थे कि वह शो की शूटिंग फिर से शुरू कर दें। फैन्स की डिमांड पर जैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई कपिल शर्मा शो ने वापसी की और फैंस का जबरदस्त एंटरटेनमेंट किया। फिलहाल शो टीआरपी लिस्ट में भी अच्छा कर रहा है।