The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। इस शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सेलेब्स प्रमोशन के लिए कहीं जाए या न जाएं लेकिन कपिल के शो पर जरूर पहुंचते हैं। कपिल के शो पर सेलेब्स जमकर मस्ती करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एपिसोड संख्या 103 में जब कपिल के शो पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ, पवन सिंह, काजल राघवानी, निधि झा और अम्रपाली दुबे आए। इस दौरान सभी कलाकारों ने दिलचस्प किस्से सुनाए।
काजल राघवानी ने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा कि ज्यादातर शूटिंग के दौरान वो लंबे कद की वजह से बिना चप्पलों के ही रहती हैं। काजल ने कहा, ‘मेकर्स अक्सर शूट के दौरान मुझसे मेरे चप्पलों को लेकर सवाल करते हैं कि आप लंबी लग रही हैं। जिसके चलते मैं सेट पर ज्यादातर बिना चप्पलों के या फिर सिल्पर्स में ही रहती हूं।’ काजल ने आगे बताते हुए कहा, ‘जैसे अगर हमें कोई सीन शूट करना हो जिसमें मुझे हीरो के गले लगना है तो फिर समान कद होने की वजह से अच्छा नही लगता है ऐसे में मेकर्स मुझसे कहते हैं कि थोड़ा झुककर एक्टर को गले लगें।’
काजल राघवानी द्वारा शेयर किया गया किस्सा सुनकर कपिल शर्मा अपनी हंसी नही रोक पाते वहीं सारे दर्शक भी काफी हंसते हुए नजर आते हैं। शो के दौरान निरहुआ ने भी एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। एक्टर ने बताया कि जब चुनाव प्रचार चल रहा था उस दौरान रवि किशन और मनोज तिवारी बिहार, झारखंड में पार्टी प्रचार के लिए गए थे। एक कार्यक्रम में मुझे भी पार्टी प्रचार के लिए झारखंड जाना था लेकिन एक हैलीकॉप्टर लेकर मनोज तिवारी चले गए और एक हैलीकॉप्टर रवि किशन जी लेकर चले गए।
मैं पार्टी कार्यक्रम में नही पहुंच सका तो मेरे पास फोन आया कि आप कार्यक्रम में क्यों नहीं आए तो मैंने कहा कि कोई हैलीकॉप्टर ही नहीं था, इस पर सामने से जवाब आया कि अब रिक्शे वाला भी हैलीकॉप्टर में आएंगे। निरहुआ की ये बात सुनकर शो में बैठे सभी लोग जोर-जोर से ठहाके लगा कर हंसने लगते हैं।