The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। शो में कपिल और उनकी टीम की जुगलबंदी दर्शकों का खूब मनोरंजन भी कर रही है। द कपिल शर्मा शो से एक बिहाइंड द सीन वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में अर्चना शो में ‘चंदू’ का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) की हालत देख उनसे काफी मजे लेती हुई नजर आ रही हैं।

इस मजेदार वीडियो में अर्चना पूरन सिंह चंदू से कहती हैं कि चंदन तू क्या कर रहा है लिपस्टिक देख रहा है क्या ये तेरे होंठ है सुमोना का नहीं। अच्छा तू आज क्या बना है। तू जो भी बने कपिल हमेशा तुझे भिखारी बना देता है। अर्चना पूरन सिंह की बात सुनकर चंदन हंस पड़ते हैं और कहते हैं कि पता नहीं कपिल मुझे हमेशा से भिखारी क्यों बना देता है। कपिल ने हमेशा मुझे ऐसे ही देखा है, मैं अच्छे कपड़े भी डाल लूं ना तो वो कहता है कि ये किसके कपड़े हैं।

अर्चना पूरन सिंह द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इस वीडियो पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि अर्चना पूरन सिंह अक्सर शो के पर्दे के पीछे का वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। मालूम हो कि इस बार कपिल के शो में हंसी का डोज दोगुना होने वाला है क्योंकि इस बार शो में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार, कपिल के शो में अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशीं को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे।

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सूर्यवंशीं 24 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे। मालूम हो कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ 10 साल बाद एक साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों को एकसाथ साल 2010 में आई फिल्म दे दना दन में देखा गया था।