The Kapil Sharma Show: रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीज़न 21 अगस्त से शुरू हो जाएगा। शो के पहले गेस्ट सुपरस्टार अक्षय कुमार होंगे जो अपनी अपकमिंग फिल्म, ‘बेल बॉटम’ को प्रमोट करने के लिए शो में नज़र आएंगे। शनिवार को शो की शूटिंग शुरू हो गई जिसकी जानकारी कपिल शर्मा सहित शो के बाकी कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए दी।
कपिल शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें अक्षय कुमार उनके पैर छूते नजर आए थे। कैप्शन में कपिल ने लिखा था कि अक्षय अपनी आने वाली फिल्म के लिए उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं। अब अक्षय कुमार ने उनके कैप्शन का जवाब दिया है। अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के कैप्शन के जवाब में कमेंट में लिखा है, ‘और आशीर्वाद के बाद श्री अक्षय कुमार श्री कपिल शर्मा का दिमाग उनके घुटनों में ढूंढते हुए।’
दरअसल कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नई फ़िल्म बेल बॉटम के लिए आशीर्वाद लेते हुए।’ कपिल का पैर छूते हुए अक्षय कुमार की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
बता दें, कपिल शर्मा शो पर जब भी अक्षय कुमार आते हैं तब शो की शूटिंग सुबह होती है। खुद कपिल शर्मा ने भी कई बार इसका जिक्र किया है कि अक्षय कुमार के आने पर उन्हें तड़के शूट करना पड़ता है। इस बार भी यही हुआ। अक्षय कुमार के लिए शूटिंग सुबह रखी गई।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी अक्षय कुमार के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और बताया कि अक्षय कुमार के लिए वो अच्छे बच्चे की तरह सुबह उठकर शूटिंग में आए हैं।
कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्षय कुमार के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘हमारे पहले दिन की शूटिंग में अक्षय कुमार के साथ। यही एक एपिसोड है जहां अच्छे बच्चों की तरह हम तड़के सुबह टाइम पर पहुंच जाते हैं। शुक्रिया अक्षय कुमार, इस प्यार और समर्थन के लिए।’