The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है और शो टीआरपी लिस्ट में भी लगातार टॉप पर बना हुआ है। शो में कपिल और उनकी टीम की जुगलबंदी को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं। इस बार कपिल के शो में हंसी का डोज दोगुना होने वाला है क्योंकि इस बार शो में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार, कपिल के शो में अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशीं (Sooryavanshi) को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे।
इस दौरान हमेशा की तरह इस बार भी कपिल, अक्षय कुमार के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। कपिल ने मस्ती भरे अंदाज में रोहित शेट्टी से पूछा कि आपने अजय देवगन के साथ सिंघम बनाई रणवीर सिंह के साथ सिंबा बनाई और अब अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी बना रहे हैं तो फिर ऐसी कौन सी चीज थी जो कि सिंबा और सिंघम नहीं कर पाए थे। इसका जवाब देते हुए रोहित शेट्टी कहते हैं कि आप जब ये फिल्म देखोगे तो फिर आपको इसका जवाब मिल जाएगा।
रोहित के जवाब के बाद कपिल कहते हैं कि रोहित सर बाहर कुछ लोग बातें कर रहे हैं कि जो अजय देवगन और रणवीर सिंह ने कमाया था वो सब अक्षय पाजी ले गए हैं। कपिल की बात सुन रोहित और अक्षय दोनों हंस पड़ते हैं जिसके बाद रोहित कहते हैं कि अक्षय कुमार इतनी मेहनत भी तो कर रहा है वहीं अक्षय कुमार हंसते- हंसते रुक जाते हैं और कपिल से कहते हैं कि ये बात तुम क्यों नहीं बोल रहे थे। कपिल कहते हैं कि हां अक्षय पाजी मेहनत तो करते हैं और कोई मेरे जैसा छोटा मोटा आदमी ऐड कर रहा हो तो उसकी ऐड भी छीन लेते हैं।
बता दें कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सूर्यवंशीं 24 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे। मालूम हो कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ 10 साल बाद एक साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों को एकसाथ साल 2010 में आई फिल्म दे दना दन में देखा गया था।