The Kapil Sharma Show: टीवी के सुपरहिट कॉमेडी सीरियल द कपिल शर्मा शो में सिनेमा और क्रिकेट जगत से बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं। लेकिन कुछ सेलिब्रिटीज ऐसे भी हैं। जिन्होंने अभी तक कपिल के शो में अपनी दस्तक नहीं दी है। इतना ही नहीं इन सेलिब्रिटीज को शो में बुलाने की इच्छा खुद कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले शो के होस्ट कपिल शर्मा भी जता चुके हैं। कपिल ने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया था कि अभी उनके शो में कुछ सेलिब्रिटीज का आना बाकी है और वो चाहते हैं कि वो एक बार शो में जरूर आएं।

गौरतलब है कि कपिल बहुत पहले अपने शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की इच्छा जता चुके हैं। कपिल ने एक बार खुले मंच से कहा था कि वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत प्रभावित हैं और वो चाहते हैं कि एक बार नरेंद्र मोदी उनके शो का हिस्सा बनें। कपिल ने आगे कहा था, यदि ऐसा होता है और मोदी जी हमारे शो पर आते हैं तो हमारे लिए ये काफी गर्व की बात होगी।

वहीं सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी  कभी अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कपिल के शो में नहीं पहुंचे हैं। बता दें आमिर अपनी फिल्मों को टीवी शोज पर प्रमोट करने में कम ही विश्वास रखते हैं। इसके अलावा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी कपिल शर्मा के शो का हिस्सा अब तक नहीं बने हैं।

इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 और 50-50 ओवर्स का वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अभी तक कपिल के शो में शिरकत नहीं की है। वहीं बात अन्य खिलाड़ियों की करें तो हरभजन सिंह, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और देश को पहला विश्व कप जिताने वाले ऑलराउंडर कपिल देव जैसे क्रिकेटर कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं फिल्मी सितारों की बात की जाए तो सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन सहित सभी बॉलीवुड सितारे कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन चुके हैं।