टीवी के जाने-मानें एक्टर कंवलजीत सिंह इन दिनों काफी परेशान हैं। दरअसल, कंवलजीत वेब सीरीज़ सैंडविच में काम कर रहे थे। लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने शूटिंग को लेकर एक गाइडलाइन जारी की। इस गाइडलान के नियमों के अंतर्गत 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को शूटिंग करने की इजाज़त नहीं मिली है। जिस कारण ये दिग्गज एक्टर काफी परेशान है।
एक्टर के मुताबिक उनके किरदार के लिए सैंडविच वेब सीरीज में अब एक कम उम्र के एक्टर को लिया गया है। इस खबर से कंवलजीत खुश नहीं हैं। हाल ही में इस पर अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए सीनीयर एक्टर ने कहा, ‘तो फिर मेरे जैसे एक्टर्स क्या करें? अपना बोरिया-बिस्तर बांध लें? मुझे काम करने से कैसे मना किया जा सकता है? मुझे उस यंग एक्टर और चैनल से कोई परेशानी नहीं है लेकिन यह नियम बदलना चाहिए। वरना, मेरे जैसे सैंकड़ों एक्टर्स क्या करेंगे? हमें काम करना अच्छा लगता है, हमें अपने काम से प्यार है, सरकार हमें ऐसा करने से क्यों रोक रही है?’
कंवलजीत आगे कहते हैं, क्या अथॉरिटीज इस बारे में कब कोई कदम उठाएंगी जब कोई सीनियर एक्टर काम न होने की वजह से डिप्रेशन में चला जाएगा और सुसाइड कर लेगा? एक्टर ने आगे कहा, ऐसे बहुत सारे सीनियर एक्टर्स और यूनिट मेंबर्स हैं। जिनके पास इतनी क्षमता नहीं हैं कि वह इस मुश्किल वक्त में घर पर हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहें। कुछ को घर चलाने के लिए तो कुछ को अपनी संतुष्टि के लिए काम करना जरूरी है।
गौरतलब है कि न सिर्फ कंवलजीत सिंह बल्कि कई सीनियर एक्टर्स ऐसे हैं। जिन्हें कोरानावायरस के कारण शोज़ से रिप्लेस किया जा रहा है। मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, एक्टर पृथ्वी जुत्शी को टीवी शो ‘प्यार की लुका छुपी’ से हटाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शो से उनका हिस्सा हटाया जा रहा है।