हाल ही में अनुषा दांडेकर ने एक पॉडकास्ट में दावा किया कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उनके साथ रहते हुए धोखा दिया था। नेटिज़न्स ने तुरंत अंदाज़ा लगाया कि अनुषा इशारों में करण कुंद्रा की बात कर रही हैं। हालांकि करण ने भी इस पर करारा जवाब दिया, लेकिन इस पूरे मामले में तेजस्वी भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने अपने अंदाज़ में अब अनुषा पर निशाना साधा है।

गुरुवार को तेजस्वी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करण कुंद्रा के साथ कई अनदेखी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कीं, जिनमें दोनों के रोमांटिक और मस्तीभरे पल दिखे। लेकिन लोगों का ध्यान जिस बात ने सबसे ज़्यादा खींचा, वह था तेजस्वी का कैप्शन। उन्होंने लिखा- “The only right swipe he does now.. To the man of my dreams, happy birthday Karan Kundra.”

फैंस ने तुरंत इस कैप्शन को अनुषा पर तंज के रूप में जोड़ लिया। करण ने भी इस अटकल को मज़ेदार अंदाज़ में कन्फर्म करते हुए कमेंट किया- “दीदी को क्यों तोड़ा?”

सोशल मीडिया पर तेजस्वी के इस पोस्ट पर यूज़र्स के मिक्स रिएक्शन आने लगे। जहां कुछ लोगों ने इसे फनी बताया वहीं कई लोगों ने इसे चीप कहा और कहा कि करण ने अनुषा को चीट किया और कोई क्लोजर भी नहीं दिया और ऐसे में अब इस तरह का कैप्शन देना रूड है।

इससे पहले अनुषा दांडेकर ने अपने यूट्यूब चैनल Unverified – The Podcast में बिना नाम लिए करण पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “डेटिंग ऐप्स के साथ मेरा सबसे दिलचस्प अनुभव तब हुआ जब मुझे एक कैंपेन के लिए साइन किया गया। उस समय मेरा बॉयफ्रेंड भी उसी कैंपेन के लिए साइन हुआ था- जो उसके करियर का सबसे ज़्यादा पेमेंट वाला प्रोजेक्ट था। लेकिन उसी ऐप का इस्तेमाल उसने दूसरी लड़कियों से बात करने और मिलने के लिए किया। हम दोनों उस ब्रांड के चेहरे बनने वाले थे, मगर वह उसी ऐप पर और लड़कियों से मिलने लगा- जो मुझे बाद में पता चला। और फिर मुझे ये भी पता चला कि वह ‘पूरे मुंबई के साथ सो रहा था’।”

करण कुंद्रा ने भी अनुषा के इस बयान का जवाब सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर करके दिया था। उन्होंने लिखा था, “सुबह के 4 बजे, जब मैं बिस्तर पर अकेला लेटा था और निराशा से भरा हुआ था, तब मैंने सोचा- क्यों ये ‘smash the patriarchy’ वाली महिलाएं, जिनके बॉलीवुड के बड़े परिवारों से कनेक्शन हैं और जो पावर में चूर हैं, उन्हें बार-बार मानसिक प्रताड़ना और गिराने वाले बर्ताव के बावजूद छूट मिल जाती है। क्यों!??”

बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात Bigg Boss 15 के सेट पर हुई थी, और वहीं से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं। तेजस्वी से पहले करण तीन साल से ज़्यादा समय तक अनुषा दांडेकर के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों ने साल 2020 में अलग होने का फैसला किया।