Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट शो है। काफी समय से फैंस इस शो में दया बेन के इंतजार में बैठे हैं। ऐसे में एक बार फिर से खबरें हैं कि दया बेन की शो में वापसी होने वाली है। इधर, शो में दया बेन की वापसी के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जमकर तैयारियां हो रही हैं। तो दूसरी तरफ दिशा वकानी भी अपने इंस्टाग्राम से आए दिन शो से जुड़े नए नए पोस्ट फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।

जिससे फैंस को इशारा मिल रहा है कि दिशा वकानी ही दया बन कर शो में वापसी कर सकती हैं। इन अटकलों के बीच फैंस जहां बेहद खुश हैं। वहीं कुछ लोग दिशा के पोस्ट को देख देख कर परेशान हो गए हैं और कह रहे हैं कि ‘अब वापस आओगी भी या फिर बुद्धू बना रही हो।’  दिशा वकानी या फिर शो तारक मेहता के मेकर्स में से किसी ने भी इस बाबत खुलासा नहीं किया है कि शो में दया के रूप में दिशा ही होंगीं या कोई और एक्ट्रेस।

लेकिन फैंस को इस बात का यकीन है कि दया की जगह और कोई शो में नहीं ले सकता। ऐसे में फैंस कमेंट कर कह रहे हैं कि दय़ा आप कब शो में आ रही हो हम आपका इंतजार कर रहे हैं। तो कोई बोला-‘ कितना इंतजार कराओगी अब?’ एक ने लिखा- ‘अरे वापसी क्यों नहीं कर रही हो, कितना वक्त लगेगा?’

तो कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो बेसब्री से शो में दिशा का वेट कर रहे हैं। एक फैन ने गुजराती में लिखा- अरे इरिटेट क्यों कर रही हो आना है तो आओ नहीं तो ऐसे पब्लिक को उल्लू मत बनाओ।’