तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस प्रिया आहुजा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। तारक मेहता की एक्ट्रेस बिकिनी पहने समंदर किनारे एंजॉय करती नजर आ रही हैं। प्रिया ने खुद ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में प्रिया काफी खूबसूरत लग रही हैं और एंजॉय करती नजर आ रही हैं। प्रिया बिंदास-बेबाक अंदाज में बीच पर घूम रही हैं और पोज देकर फोटोज क्लिक करा रही हैं।

इन बीच वाली तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने बेटे के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें प्रिया का बेटा रेत में बैठ कर खेलता हुआ दिखाई दे रहा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने मन की बात भी लिखी है। तारक मेहता की एक्ट्रेस लिखती हैं- ‘हां मैं हंस रही हूं, असलियत में हंस रही हूं कि हां मेरे पास परफेक्ट बॉडी नहीं है, जो मैं दिखा सकूं। मेरे शरीर में स्ट्रेच मार्क्स हैं। मेरी स्किन लूज हो गई है, फैट भी है।’

उन्होंने आगे कहा- ‘लेकिन मैं प्राउड फील करती हूं कि मैंने एक जान को जन्म दिया है। 9 महीने तक मेरा पेट उसका घर बनकर रहा। मेरे शरीर ने उसका पूरी तरह से ख्याल रखा। और हां मैंने अभी तक पूरी तरह से रिकवरी नहीं की है। लेकिन मुझे फिर भी लगता है कि यह खूबसूरत है, मैं खूबसूरत हूं। चियर्स उस हर उस मॉम के लिए जिन्होंने नन्हीं जान को जन्म दिया है। जिन्होंने अपनी लाइफ से ऊपर उन नन्ही सी लाइफ को रखा और जीवन दिया।’

बता दें, इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहुजा मालदीव्स में अपने पति और बेटे के साथ एजॉय कर रही हैं। शो तारक मेहता में उनकी दोबारा वापसी होगी या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

लेकिन शो तारक मेहता के कई पुराने कलाकार TMKOC को छोड़ चुके हैं। हालांकि जेठालाल, चंपक चाचा, भिड़े पत्रकार पोपटलाल, बबीता जी जैसे तमाम कलाकार पिछले 12-13 सालों से शो में बने हुए हैं।