Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल पर लग गया है चोरी का आरोप। ऐसे में बापूजी हो गए हैं बहुत नाराज। दरअसल, शो में दिखाया जा रहा है कि भीड़े के घर में चोरी हो गई है। सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। ऐसे में भीड़े गोकुलधाम सोसाइटी के सभी लोगों को इकट्ठा करता है। बापूजी, पत्रकार पोपट लाल और जेठा बाकी लोगों के साथ आते हैं। इसके बाद पुलिस को भी बुलाया जाता है। पुलिस अपनी तहकीकात शुरू करती है।

ऐसे में भीड़े के घर जाकर देखा जाता है कि क्या क्या चोरी हुआ है। घर जाकर पता चलता है कि अचार पापड़ खाखरा चोरी हो गया है। इसके बाद पुलिस जेठालाल पर शक करने लगती है। जेठालाल हैरान होकर पूछता है कि अरे मैं क्यों करूंगा चोरी। ऐसे में पुलिस कहती है कि तुम्हारी आपसी रंजिश चोरी की भावना जगा सकती है। तभी भीड़े बोलता है कि हां सुबह तूतू मैंमैं भी हुई थी। तभी जेठालाल बात काटता है औऱ कहता है कि नहीं बस तूतूतूतूत ही हुई थी। मैंमैंमैं मैंने नहीं किया।

https://www.youtube.com/watch?v=8efTB-E8Lck

इसके बाद जेठा बताता है कि सुबह जब वह सूर्य देव को जल चढ़ा रहा था तो भीड़े उसके घर के नीचे आकर कब खड़ा हुआ उसे पता नहीं चला। ऐसे में जब जेठा ने जल अर्पित करना शुरू किया तो वो भीड़े पर गिर गया। इसके बाद भीड़े तूतूतूतू करना शुरू कर दिया।

अब शो में आज पता चलेगा कि किसने भीड़े के घर में चोरी की है। क्योंकि पुलिस को अभी तक कोई क्लू नहीं मिला है। हां बस इस बात की जानकारी है कि इस बीच एक ब्लू यू10 गाड़ी आई थी। गाड़ी बहुत ही रफ्तार के साथ सोसाइटी से बाहर निकली थी। ऐसे में अब सबको उसल गाड़ी पर ही शक है।

पूछताछ पर सामने आता है कि तेज गाड़ी होने की वजह से कोई गाड़ी सका नंबर भी नोट नहीं कर पाया। अब ये जानना काफी दिलचस्प है आखिर भीड़े के घर जाकर खाखरा पापड़ किसने चुराए।