Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की ग्रैंड एंट्री होने वाली है, फैंस टकटकी लगाए बैठे हैं। लेकिन मेकर्स इस शो के दर्शकों को दयाबेन के लिए खूब तरसा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बीच कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें दिशा लेटेस्ट तस्वीर में नजर आ रही हैं। गुजराती परिधान में दिशा वकानी फोन हाथ में लिए दिख रही हैं। दिशा तस्वीर की एक विंडो में और कोलाज की दूसरी विंडो में टप्पू, जेठालाल और बापूजी दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में भी फोन नजर आ रहा है। इसे देख पता चल रहा है जैसे ये आपस में वीडियो कॉल कर रहे हैं।
दिशा वकानी ने भी अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया है जिसमें वह फोन पकड़े दिख रही हैं। वहीं तस्वीर में दूसरी तरफ जेठा लाल दिख रहे हैं। फैंस दिशा की इस तस्वीर को देख बेहद खुश हैं। अब फैंस के अंदाजे यकीन में बदलते दिख रहे हैं कि दिशा जल्द ही शो में वापसी करने वाली हैं। दिशा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए स्माइली फेस विद हार्ट शेयर किया है। दिशा के फैंस इस फोटो को देख कह रहे हैं कि ‘दिशा आखिर आप वापस आ ही गईं।’ तो किसी ने लिखा- ‘हमारा प्यार आपको तारक मेहता में वापस खींच ले आया।’
दिशा वकानी इससे पहले भी शो से जुड़ी कई सारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं। दिशा लंबे वक्त से हिंट देती आ रही हैं कि हो सकता है वह शो में वापसी करें। बता दें, दिशा को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दूरी बनाए काफी वक्त हो चुका है। ऐसे में दिशा वकानी की अब जल्दी वापसी हो जाएगी दर्शक ऐसा मानकर चल रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/B3ujMlSJlTL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=dlfix
बता दें, दया बेन लंबे वक्त से शो से गायब है। दिशा वकानी ने अपनी प्रेगनेंसी के लिए मेटरनिटी लीव्स ली थी। इसके बाद से ही दिशा ने शो में वापसी नहीं की। शो के मेकर्स ने तो दिशा को अल्टीमेटम भी दे दिया था कि 30 दिनोंके अंदर उन्हें आना होगा। लेकिन दिशा ने फिर भी वापसी नहीं की। गोकुलधाम पहुंची ‘दयाबेन’! क्या सच में हो रही दिशा वकानी की वापसी
अब जाकर फिर फैंस के मन में आस जगी है कि दिशा शो में वापस आ रही हैं। फिलहाल अभी भी दया के कमबैक को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है। फिर भी फैंस दया का शो में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।