Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 30 Oct, Preview Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लंबे वक्त से दया बेन का इंतजार हो रहा है। चर्चा थी कि नवरात्रि में दया बेन शो में वापसी करेंगी। फिर कुछ एपिसोड तक इंतजार करने के बाद भी फैंस को दया बेन शो में नहीं दिखीं, तो फैंस ने दोबारा दिशा वकानी से पूछना शुरू कर दिया कि वह शो पर कब आ रही हैं। अब हाल ही में दिवाली गई, तो गोकुलधाम सोसाइटी ने भी धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया। लेकिन जेठालाल के घर में दया बेन को खूब याद किया गया।

जेठा के साथ बापूजी और टप्पू ने भी दया को खूब याद किया। इस बीच तीनों ने साथ मिलकर दिवाली के लिए काम किया और घर की सजावट की। बापूजी दीया लगाते और तेल बाती तैयार करते दिखे। तो जेठालाल कंदेल लेकर पूरे घर में घूमते फिरते नजर आए। टप्पू अपने पापा और दादाजी के साथ काम में हाथ बंटाता भी दिखा। देखें वीडियो:-

दया बेन को लेकर अटकलें तेज हैं कि कभी भी शो पर दया बेन वापसी कर सकती हैं। शो में दया के रूप में इस बार भी दिशा वकानी ही देखने को मिलेंगी या नहीं इस पर अभी कुछ साफ नहीं है। दिशा वकानी के फैंस उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार एक ही बात पूछ रहे हैं। दिशा ने अभी इंस्टा पर फैंस के लिए दिवाली से जुड़ा पोस्ट किया था। यहां भी फैंस दिशा से शो पर वापसी को लेकर सवाल करते दिखे।

दिशा वकानी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं जिनमें दिशा टप्पू , बापूजी और जेठा के साथ फोन पर लाइव वीडियो चैट करती दिखीं थीं। दिशा वकानी को ऐसे जेख फैंस के मन में उम्मीदें जग गई थीं कि दिशा की शो पर वापसी हो चुकी है और अब दिशा ऐसे रूप में नजर आएंगी। पर ये नहीं हुआ। फिलहाल इस शो के फैंस दया बेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, देखना  है कि कब ये इंतजार खत्म होता है।