Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 27 Nov 2019, Preview Episode: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल मुसीबत में पड़ गया है क्योंकि उसने लगती से बापूजी का चश्मा तोड़ दिया है। अब बापूजी की देखभाल के चलते जेठा को दुकान में न जाने से काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में जेठा हल निकालता है कि वह भिड़े से मदद लेगा क्योंकि भिड़े हमेशा घर में ही रहता है। जेठा यही बात तारक मेहता और बापूजी के सामने कहता है जिसे कि भिड़े खुद अपने कानों से सुन लेता है।

भिड़े को इस बात का बहुत बुरा लगता और वह गुस्से में आ जाता है। दरअसल, बापूजी ने फरमान दिया है कि जेठा को उनके साथ रहना होगा वह भी हर वक्त। जेठा भी अपने बापूजी की कोई बात नहीं टालता ऐसे में वह भी अपने बापूजी की बच्चों की तरह देखभाल कर रहा है।

लेकिन शॉप पर जेठा नहीं पहुंच पा रहा है ऐसे में नट्टू काका का उसे फोन आता है कि सेठ जी आपको आना होगा नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। इसके बाद जेठा दिमाग लगाता है। तारक जेठा की मदद करने के लिए कहता है कि वह बापूजी के साथ रुक जाएगा। लेकिन जेठा कहता है अरे नहीं तारक साब भिड़े है ना उससे काम निकलवाऊंगा।

इस बीच जेठा भिड़े को फोन कर प्यारी प्यारी बातें करता है। भिड़े को उसकी भाषा बहुत बनावटी लगती है औऱ वह सोचता है कि जेठा ऐसे क्यों बात कर रहा है। जेठा भिड़े को मनाता है कि वह उसके घर आकर थोड़ी देर के लिए बापूजी का खयाल रखे।

भिड़े तो आजाता है लेकिन वह ये सारी बातें जेठा के मुंह से सुन लेता है कि भिड़े खाली बैठा रहता है। अब जेठा की वॉट लगने वाली है, क्योंकि भिड़े के खिलाफ उसने इतना कुछ बोल दिया है जिस वजह से जेठा का काम लटक सकता है।

आज आने वाले एपिसोड में क्या जेठा लाल इतना सब कहने के बाद भिड़े से माफी मांगेगा? क्या अब भिड़े जेठा की मदद करेगा? क्या दोनों के बीच फिर से दोस्ती हो पाएगी ये जानने के लिए देखना होगा आज का एपिसोड।