Disha Vakani, Tarak Mehta Ka Oolta Chashmah: ‘दया की याद में टूटी जेठा का सब्र।’ तो वहीं गोकुलधाम सोसाइटी भी खुशी से झूम उठी है। जी हां, शो में दया बेन की वापसी हो रही है। इसी को लेकर दिशा वकानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया है। इस क्लिप में दिखता है कि जेठालाल (Jethalaal) बहुत दुखी और हताश बैठा होता है।
उसने कसम खाई है कि दब तक दया नहीं आएगी तब तक वह गरबा नहीं खेलेगा। अब ऐसे में ये सुन कर हर कोई परेशान है। सुंदर जब अपने जीजा जेठालाल को फोन करता है तो वह जेठा की मायूसी को भांपता है। सुंदर को जेठा के बारे में सोसाइटी की अन्य महिलाओं ने बताया होता है।
अब ऐसे में सुंदर अपने जीजा जी से कहता है कि आज शाम को वह दया बेन को लेकर गोकुलधाम सोसाइटी पहुंचेगा। इस बात को सुनते ही जेठा की आंखों में चमक और चेहरे पर रौनक आ जाती है। सोशल मीडिया पर जब से ये खबर सामने आई है, दया बेन के फैंस भी खुशी से फूले नहीं समां रहे हैं।
तो वहीं अब दिशा वकानी ने भी अपने इंस्टा पोस्टके जरिए इशारा दे दिया है कि वह वापसी कर रही हैं। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में शो में अपनी वापसी को लेकर कुछ नहीं कहा है। हालांकि ये किसी बड़े हिंट से कम भी नहीं है। दया बेन ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- ग्रैंड एंट्री!!!
इस पोस्ट को देख कर दया बेन यानी दिशा वकानी के फैंस बेहद खुश हैं। कमेंट करते हुए फैंस कह रहे हैं कि ‘दया बेन आपका ग्रैंड वेलकम है।’ एक फैन ने लिखा – ‘बहुत खुशी हुई जानकर कि आप वापस आ रही हो।’ तो एक फॉलोअर लिखता- ‘जल्दी से आओ मैम आपका बेसब्री से वेट कर रहे हैं।’