Disha Vakani, Tarak Mehta Ka Oolta Chashmah: ‘शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन की धमाकेदार वापसी होने जा रही है। अटकलें तेज हैं कि इस शो में एक बार फिर से दिशा वकानी (Disha Vakani) वापसी करने जा रही हैं। दिशा वकानी भी खुद अपने इंस्टाग्राम से फैंस की उत्सुकता को बढ़ा रही हैं। दिशा लगातार फैंस को हिंट दे रही हैं कि अभी भी वह इस शो से जुड़ी हुई हैंऔर कभी भी वापसी कर सकती हैं।
हाल ही में दिशा ने ‘ग्रैंड एंट्री’ को लेकर पोस्ट किया था। तो वहीं अब दया ने एक बार फिर से ‘कमबैक’ को लेकर पोस्ट किया है। दिशा ने अभी जो पोस्ट किया है उसमें वह शो से एक सीन को पोस्ट करती हैं जिसमें वह दया बेन बनी नजर आ रही हैं। दया बेन अंदर से सस्पेंस वाली एंट्री करती आती हैं।
उन्हें कोई व्यक्ति बाहर बुला रहाहोता है। वीडियो में वह आदमी दया से कहता है कि उसके लिए जेठा का फोन है। इस वीडियो को देख कर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। फैंस वीडियो को देख कर दिशा की जल्द वापसी की कामना करते दिखे। तो कुछ फैंस को लगा कि दिशा ने अपने कमबैक का वीडियो शेयर किया है। ऐसे में दिशा के फैंस आपस में बात करते भी नजर आए कि ये वीडियो नया है या पुराना।
देेखें वीडियो:-
इससे पहले दिशा ने एक पोस्ट और किया था जो कि शो का ही एक सीन था। इस क्लिप में दिखता है कि जेठालाल (Jethalaal) बहुत दुखी और हताश बैठा होता है, इसमें जेठालाल दया बेन के पास न होने से वह काफी सैड दिखा। इस वीडियो में सुंदर दया की वापसी का ऐलान करता नजर आता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने इसे कैप्शन दिय़ा था- ‘ग्रैंड एंट्री’।