Tarak Mehta Ka Oolta Chashmah: नीला टेली फिल्म्स के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वो घड़ी आ गई है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। ..और सबसे ज्याद इंतजार तो बेचारे जेठालाल ने किया है -दया का। जी हां, शो में होने वाली है दया बेन (Disha vakani) की जबरदस्त एंट्री। ऐसे में एक बार फिर से सुंदर अपने जीजाजी जेठालाल (Jetha Lal) के लिए एक मुसीबत लाने वाला है।

लेकिन ये भी सच है कि सुंदर अपने जीजा जी की तकलीफ भी देख नहीं सकता। जेठा लाल ने नवरात्रि में गरबा न खेलने की कसम ली थी। जेठा ने कहा था कि जब तक दया वापस नहीं आ जाती वह इस बार गरबा नहीं खेलेगा। ऐसे में अब जेठालाल का साला यानी सुंदर गोकुलधाम सोसाइटी में एक नहीं, दो नहीं बल्कि दया बेन के 9 अवतारों के साथ आ पहुंचा है।

जेठा लाल का दयाबेन के साथ गरबा खेलना इतना आसान नहीं है क्योंकि सुन्दर अपने साथ घूँघट में सजीं 9 औरतों को गोकुलधाम सोसाइटी में लेकर आया है। दरअसल, सुंदर ने जेठा को वादा किया था कि वह दया को अपने साथ लेकर आएगा। लेकिन सुंदर ने जेठा के आगे एक चुनौती भी रखी है। सुंदर जिन 9 महिलाओं को लाया है उनमें से एक दया है। जेठालाल को उन सभी 9 औरतों में अपनी दया को घूंघट उठाये बिना पहचानना है।

अब ऐसे में जेठा के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। तो वहीं गोकुलधाम सोसाइटी के लोग भी सोच में पड़ गए हैं कि उन 9 महिलाओं में से कौन सी महिला दया बेन होगी। वैसे शो अब बेहद मजेदार और सस्पेंस से भरा हुआ नजर आ रहा है। फैंस अपनी दयाबेन को देखने के लिए उतावले हैं कि कब दया गरबा करते हुए उन्हें तारक मेहता शो की स्क्रीन पर नजर आएगी।

बताते चलें अभी तक सस्पेंस बरकरार है कि शो में दिशा वकानी ही दयाबेन बनकर गोकुलधाम वापस लौट रही हैं या कोई और।

वैसे दिशा वकानी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट कर इशारा किया था कि दया बेन की ग्रैंड एंट्री होने वाली है।

 

(और Entertainment News पढ़ें)