Tanya Mittal Premanand Maharaj Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनी हुईं हैं, जहां उनका गेम लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि, पिछले दो हफ्तों से होस्ट और अभिनेता सलमान खान उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। अब तान्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेमानंद महाराज के सामने बैठकर उनसे सवाल करते हुए नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या पूछा। हालांकि, यह वीडियो देखने के बाद भी लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी।
तान्या ने किया प्रेमानंद महाराज से ये सवाल
बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यूपी के मंदिरों से कंटेंट बनाकर लोगों को दिखाती हैं। इस दौरान वह वृन्दावन, अयोध्या समेत कई जगहों के मंदिरों में जाती हैं और वहां जाकर संत-महात्माओं से मिलती हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करते हुए नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘ऐसी क्या दुश्मनी है कि…’, संजय दत्त ने नए स्टार्स को दी चुनौती, बोले- इंडस्ट्री में 40 साल तक टिके रहें
इस दौरान तान्या उनके आश्रम पहुंचीं और आध्यात्मिक गुरु से सवाल किया था, “आज खूब नाम है, धन है, सारे सुख हैं पर कठिनाइयों को पार करते-करते मुझे पता ही नहीं चला कि मैं खुद को खो बैठी हूं। मैं दिखा तो रही हूं लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं महाराज जी?” इस पर महाराज ने जवाब दिया कि खुशी जगत के किसी भोग में नहीं है, किसी भी वस्तु में नहीं है, किसी व्यक्ति में नहीं है।
लोगों ने की तान्या की आलोचना
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोगों ने तान्या की आलोचना करना शुरू कर दिया है। वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा, “महाराज ये माया है भेष बदल कर आई है।” एक अन्य ने लिखा कि ये सबसे बड़ी फेकू लड़की है, ‘बिग बॉस’ में समझ आ गया हमें। हालांकि, इन सबके बावजूद कई लोगों को तान्या मित्तल का खेल काफी पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें: कभी पैसों की बचत करने के लिए बस से ट्रेवल करती थीं राधिका आप्टे, आज करोड़ों की मालकिन हैं अभिनेत्री