Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: सब टीवी का शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस वक्त काफी सुर्खियां बटोर रहा है। एक तरफ शो में ‘दया बेन’ फेम दिशा वकानी की वापसी नहीं हो रही है, तो दूसरी तरफ शो में इस किरदार को निभाने के लिए नए कलाकार की तलाश भी चल रही है। ऐसे में एक विदेशी एक्टर ने इस शो में काम करने के लिए अपना इंट्रस्ट दिखाया है। भारत मूल के अमेरिकी एक्टर कल पेन (Kal Penn) ने सोशल मीडिया के जरिए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने की इच्छा जाहिर की है।

गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाले कल पेन ने पिछले दिनों अपना एक गुजराती वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह गुजराती अंदाज में बोलते नजर आ रहे थे। इस वीडियो में वह ‘लेडिज भाई’ बने दिखाई दिए।

इस वीडियो में जैसे पेन गुजराती बोलते हुए डायलॉग मार रहे थे। उनके फैन्स और फॉलोअर्स को उनका अंदाज काफी पसंद आया। अपने वीडियो के कैप्शन में कल पेन कहते हैं- ‘लेडिज भाई से मिलें, एक बहुत पुराना गुजराती कैरेकक्टर। ग्रेड कमीज के साथ।’

वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को इतना पसंद आया कि सबने उन्हें सलाह देना शुरू कर दिया कि वह शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए ट्राय क्यों नहीं करते। ऐसे में एक्टर ने भी एक यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘शायद आप मजाक कर रहे हों, लेकिन हमेशा से ये मेरा लक्ष्य रहा है।’

कल पेन के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान पूरी तरह से उनपर केंद्रित हो गया। तो वहीं शो के मेकर असित मोदी ने का भी इस पर रिएक्शन सामने आया। असित ने कहा कि इस शो में कल पेन का होना बेहद खास और शानदार हो सकता है।

असित ने आगे कहा-‘हमारे शो में कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स अपनी हाजिरी दे चुकी हैं, अब बारी इंटरनेशनल सेलेब्स की। हम चाहते हैं कि उनका सपना साकार हो।’

तो वहीं पेन ने भी थम्सअप दिखाते हुए असित के लिए लिखा ‘डन’।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)