‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक को गले में गांठ की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि घनश्याम नायक के गले के ग्लैंड्स में परेशानी आ गई है और सोमवार यानी आज उनकी सर्जरी होनी है प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, “ पिछले महीने घनश्याम सर की गर्दन में एक गांठ नज़र आई, इसपर डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी करवाने को कहा है।”
तारक मेहता के सभी कलाकारों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। ऐसे हालात में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का प्रोडक्शन हाउस आगे आकर उनकी पूरी मदद कर रहा है। घनश्याम नायक पिछले 10 सालों से इस लोकप्रिय शो का हिस्सा हैं। वो शो के सबसे सीनियर एक्टर हैं और अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के ज़रिए दर्शकों के खूब गुदगुदाते हैं।
मेकअप लगाकर मरना मेरी आखिरी इच्छा: लॉकडॉउन में ढील के बाद यह शो दोबारा शुरू हुआ है। महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग संबंधित गाइडलाइन ज़ारी की, जिसके तहत 65 साल या अधिक उम्र के कलाकारों की शूटिंग पर जाने से रोक लगा दी गई थी। इसपर घनश्याम नायक ने जो टिप्पणी की उससे उनके अभिनय के प्रति जुनून को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा, “अगर मुझे एक्टिंग से दूर रखा गया तो मेरी जान जा सकती है, कोविड 19 से नहीं। मेकअप लगाकर मरना मेरी आखिरी इच्छा है।”
हालांकि बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस फैसले को खारिज कर दिया था, जिसके बाद से घनश्याम नायक शूटिंग पर लौटने को तैयार थे। लेकिन गले की बीमारी की वजह से उन्हें कुछ समय और एक्टिंग से दूर रहना पड़ेगा। आपको बता दें कि 76 साल के घनश्याम नायक 8 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं। हालांकि उन्हें पहचान तारक मेहता…से ही मिली। कभी सिर्फ 3 रुपये में काम करने वाले घनश्याम नायक तारक मेहता के हर एपिसोड के करीब 30 हजार रुपये लेते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घनश्याम नायक के पास सपनों के शहर मुंबई में दो-दो मकान हैं। वे वेल सेटल्ड हैं। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि अब वे किसी और शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। तारक मेहता में ही काम करके खुश हैं।
