Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो के हर एक किरदार अपने आप में अलग और अनूठे हैं। लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से शो की दिलचस्प कहानी ने फैंस के दिलों में एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है। तारक मेहता में जहां एक ओर टप्पू सेना की वजह से गोकुलधाम सोसाइटी वाले एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। वहीं दूसरी ओर शिक्षक भिड़े पर जेल जाने का खतरा मंडराने लगा है।
तारक मेहता के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस इंस्पेक्टर सोसाइटी के सेक्रेटरी यानी भिड़े को पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहेंगे। इस बीच पुलिस इंस्पेक्टर भिड़े के साथ ही जेठालाल और सोढ़ी को भी वेंडर की शिकायत के आधार पर अपने साथ आने के लिए कहते हुए दिखेंगे। भिड़े यह सब देखकर काफी परेशान हो जाएगा कि एक शिक्षक होने के बावजूद उसे जेल जाना पड़ रहा है। जेठालाल अपने परममित्र तारक मेहता से भी साथ चलने के लिए कहेगा। इस बीच गोकुलधाम सोसाइटी वालों के बीच काफी मजेदार बहस देखने को मिलने वाली है जिसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा बड़ा फैसला लिया जाएगा।
वहीं आज के एपिसोड में हमें देखने को मिलने वाला है कि जैसे ही पुलिस इंस्पेक्टर भिड़े को जेल ले जा रहे होंगे वैसे ही टप्पू सेना की गोकुलधाम सोसाइटी में एन्ट्री होगी। गोकुलधाम सोसाइटी में पुलिस को देखकर टप्पू सेना इस बात को समझ जाएगी की पैसे ने मिल पाने की वजह से वेंडर ने ही पुलिस को बुलाया होगा। भिड़े टप्पू सेना पर गुस्सा करते हुए पूछेगा कि वह लोग आखिरकार कहां थे?
टप्पू सेना द्वारा भिड़े के सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। टप्पू कहेगा कि हम गार्डन में थे क्योंकि हमें उन पशु-पक्षियों की चिंता है जिन्हें इस गर्मी के माहौल में पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। टप्पू की बात सुनकर भिड़े चुप हो जाएगा। वहीं टप्पू सेना द्वारा वेंडर को पैसे क्यों नहीं दिए जाने का खुलासा सुनकर भिड़े समेत सभी गोकुलधाम सोसाइटी वालों को एक बार फिर उनपर गर्व होने वाला है।

