Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Tappu Aka Bhavya Gandhi: इंडियन टेलीविजन एक्टर भव्य गांधी ने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। सब टीवी के सबसे पॉपुलर शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में टप्पू के रूप में भव्य ने प्रसिद्धी हासिल की। इस शो में टप्पू और टप्पू सेना को फैन्स ने खूब पसंद किया। अब ‘टप्पू’ उर्फ भव्य गांधी एक शो को लीड करते नजर आएंगे। जी हां, खुद इस बात की जानकारी देते हुए भव्य ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया है।
पोस्ट में एक्टर भव्य के शो का छोटा सा प्रोमो है। ‘शादी के स्यापे’ नाम का टीवी शो जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। इसी शो के प्रोमो को भव्य ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। इसे कैप्शन देते हुए भव्य लिखते हैं- ‘ऊंचे पर्वत की तरफ बढ़ रहा हूं, मेरा गोल।’
भव्य आगे लिखते हैं- ‘एक इंसान के तौर पर या एक एक्टर के तौर पर, मैं खुद को हमेशा खोजता हूं ज्यादा से ज्यादा खोजता हूं। मैं नई चीजें सीखनें की कोशिश करता हूं। …और फिर एक्सपेरिमेंट करता हूं। मैं हर बार खुद से एक कदम आगे खुद को पाता हूं। छोटा ही सही पर मैंने एक बड़ा बेबी स्टेप लिया है। खोजो-सीखो-एक्सपेरिमेंट करो-रिपीट करो। जैसे-जैसे मैं पहाड़ चढ़ रहा हूं, तो मैं ठीक हूं।’
बता दें, अपकमिंग कॉमेडी सीरियल ‘शादी के स्यापे’ स्पेशल तरह की फनी कहानियां दर्शकों के सामने लाएंगे। 16 मार्च को शो का प्रीमियर है, हर शनिवार और रविवार को 8 बजे शो ऑनएयर किया जाएगा। टीओआई को दिए इंटरव्यू में भव्या की मॉम कहती हैं- ‘हां भव्य इस सो के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस शो में भव्य एक एलियन की तरह नजर आएंगे। यह थोड़ा फनी होगा। मैं भव्य को वापस टीवी में देखकर काफी खुश हूं।’

भव्य की मां ने कहा, ‘2 साल के गैप के बाद भव्य टीवी पर वापसी कर रहे हैं। वह अपनी गुजराती फिल्म पर भी फोकस कर रहे हैं। लेकिन टीवी ने टप्पू के रूप में भव्य को खास पहचान दी है। ऐसे में हम इस अपकमिंग शो की तरफ ध्यान दे रहे हैं।’

साल 2017 में एक्टर भव्य ने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘टप्पू’ के किरदार से क्विट किया था। भव्य इस शो का बहुत ही अहम हिस्सा रहे हैं। करीब 8 साल तक भव्य ने टप्पू के रूप में शो में काम किया ।

एक्टर भव्य गांधी

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

