Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी का शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पूरी गोकुलधाम सोसाइटी जानती है कि सोनू आ रही है। लेकिन इस बारे में भिड़े और माधवी कुछ नहीं जानते। सोनू अपने माता पिता को सरप्राइज देना चाहती है। लेकिन माधवी और भिड़े रत्नागिरी के लिए निकल रहे हैं। अब गोकुलधामवासी मिलकर भिड़े और माधवी को रोकने में लगे हैं ताकि सोनू का प्लान खराब न हो। पर ये माधवी और भिड़े हैं कि मानने को तैयार नहीं है। अब आगे शो में दिखाया जाएगा कि टप्पू सेना अपनी दोस्त सोनू की मदद के लिए चंपक चाचा के पास जाएंगे। लेकिन चंपक चाचा एक गड़बड़ कर डालेंगे।
इस गड़बड़ का अंजाम गोकुल धाम वासियों को भुगतना पड़ेगा? ये तो शो देखने के बाद पता चलेगा। लेकिन आपको बता दें, कि चंपक चाचा तारक, पोपट, टप्पू और सेना को कहेंगे कि उन्होंने भिड़े को सेट कर लिया है क्योंकि रत्नागिरी जाने के लिए ट्रेन 4 घंटे लेट है। लेकिन भिड़े एक बार फिर चेक करेगा तो पचा चलेगा कि ट्रेन लेटनहीं है। ऐसे में वह फिर से जाने की तैयारी करेगा। जब इस बारे में टप्पू सेना और तारक-पोपट को पता चलेगा तो वह परेशान हो जाएंगे। सभी को अब रायता फैला हुआ नजर आएगा। देखें वीडियो:-
नीला टेलीफिल्म्स के आईकोनिक डेली कॉमेडी शो – तारक मेहता का उल्टा चश्मा (टीएमकेओसी) में सोनू की वापसी होगी। साथ ही शो में एक नया चेहरा देखने को मिला। पलक सिधवानी इस शो में सोनू बनी दिखाई देंगी।
भिड़े और माधवी की बेटी ‘सोनू’ के किरदार के लिए मेकर्स ने पलक को चुना है। छोटे पर्दे पर एक नए चेहरे के रूप में पलक सिधवानी को सोनू के किरदार के लिए काफी विचार और सावधानी के बाद चुना गया है। टीएमकेओसी के सबसे महत्वपूर्ण और चहेते किरदार के रूप में सोनू अपनी पढ़ाई के लिए दूर रहती थीं। अब वो अपने माता पिता को सरप्राइज देने के लिए गोकुलधाम सोसायटी वापस आ रही हैं।