Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो की कहानी जेठालाल और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। फिलहाल शो में जेठालाल अपने भयानक सपनों से बेहद परेशान है और इसी परेशानी के चलते उसे तरह-तरह के नुस्खे अपनाने पड़ रहे हैं लेकिन फिर भी उसकी तकलीफ कम होने का नाम नहीं ले रही है।
जेठालाल अपने साले सुंदरलाल को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है लेकिन फिर भी इस परेशानी की घड़ी में वह इतना मजबूर हो जाता है कि उसे सुंदरलाल द्वारा बताई हुई तरकीब माननी पड़ती है। सुंदरलाल, जेठालाल को सलाह देता है कि अगर वह सच्चे दिल से किसी की मदद करेगा और मदद पाने वाला शख्स उसे शुक्रिया कहेगा तो फिर जेठालाल को अपनी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। जेठालाल और चंपकलाल सुंदरलाल की बातों से सहमत होते हुए नजर आते हैं और जेठालाल तय करता है कि वह सच्चे दिल से किसी की मदद करेगा।
तारक मेहता का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठालाल अपने परम मित्र तारक मेहता के लिए स्वादिष्ट पकवान लेकर जा रहा होता है। जेठालाल सोचता है कि अगर वह तारक मेहता को अच्छा खाना खिलाएगा तो वह निश्चित ही उसे सच्चे दिल से शुक्रिया कहेंगे। जेठालाल को इस बात का आभास नहीं होता है कि सोसाइटी के कपांउड में उसका सामना गोली से हो जाएगा। गोली, जेठालाल द्वारा लाए हुए पकवान को खा जाएगा और जेठालाल की उम्मीदों को चूर-चूर कर देगा।
बता दें कि तारक मेहता के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि जेठालाल अपनी तकलीफ से छुटकारा पाने के लिए अपने कर्मचारी बाघा और नट्टू काका की मदद करने का फैसला करता है। जेठालाल यह तय करता है कि वह बाघा और नट्टू काका की पगार बढ़ा देगा लेकिन बाघा जेठालाल से पैसे लेने से साफ मना कर देता है और कहता है कि इस लॉकडाउन की स्थिति में जब दुकान बंद है ऐसे हालात में वह पैसे नहीं लेगा। जेठालाल, बाघा को समझाने की बहुत कोशिश करता है लेकिन वह नहीं मानता और जेठालाल का फोन काट देता है।
