Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस के बीच काफी चर्चित है। खासकर बच्चे इस शो को बहुत पसंद करते है। ऐसा हो भी क्यों न, इस धारावाहिक की टप्पू सेना की बात ही ऐसी है। तारक मेहता…के बाल कलाकार दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। टप्पू सेना अपनी शैतानियों और अच्छे कामों से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है। टप्पू सेना में टप्पू, गोगी,गोली, सोनू, पिंकू नजर आते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि टप्पू सेना इस शो के लिए कितनी फीस लेती है।
राज अनादकट शो में निभाते हैं टप्पू का रोल: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राज टप्पू का किरदार निभाते हैं। राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राज ने भव्य गांधी को शो में रिप्लेस किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज को शो में टप्पू का किरदार निभाने के लिए हर एपिसोड के 20 हज़ार रुपए मिलते हैं।
कुश शाह निभाते हैं गोली का किरदार: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठलाल के साथ नोंक-झोंक के लिए फेमस कुश शाह शो में गोली का किरदार निभाते हैं। कुश 2008 से ही इस शो के साथ जुड़े हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुश अपने किरदार गोली को निभाने के लिए हर एपिसोड का 18 हज़ार रुपए लेते हैं।
पलक सिद्धवानी निभाती हैं सोनू का किरदार: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पलक सिद्धवानी सोनू का किरदार निभाती हैं। पलक से पहले निधी भानुशाली शो में सोनू के रूप में नजर आती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पलक को हर एपिसोड के लिए 10 हज़ार रुपए मिलते हैं।
समय शाह निभाते हैं गोगी का किरदार: समय शाह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में गोगी का किरदार निभाते हैं। गोगी भव्य गांधी के मौसी के लड़के हैं। समय शाह 2008 से ही शो के साथ जुड़े हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो समय शाह को हर एपिसोड के लिए 15 हज़ार रुपए मिलते हैं।
अजहर शेख निभाते हैं पिंकू का किरदार: टप्पू सेना के पिंकू का किरदार निभाने वाले अजहर शेख 2008 से तारक मेहता…के साथ जुड़े हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजहर को हर एपिसोड के लिए 10 हज़ार रुपए मिलते हैं।
