Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे लोकप्रिय शो माने जाने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ओरिजिनल ‘रोशन सोढ़ी’ एक्टर गुरुचरण सिंह ने साल 2020 में शो छोड़ दिया था। सोढ़ी के अचानक शो छोड़ने से उनके फैंस काफी निराश हुए थे। ऐसी अफवाहें थीं कि उन्होंने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें वक़्त से सैलरी नहीं दी जा रही थी। अब गुरुचरण सिंह ने शो छोड़ने की असली वजह पर बात करते हुए वापसी पर भी हिंट दिया है।

ईटी टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा है, ‘जब मैंने शो छोड़ा उस दौरान मेरे पिता की सर्जरी हो रही थी। और भी कई चीजें थीं जिनसे मैं जूझ रहा था। मेरे शो छोड़ने के और भी कई कारण थे लेकिन इस बारे में मैं बात नहीं करना चाहता। कोविड-19 के आने के पहले हमने साथ मिलकर जो भी काम किया, एक टीम के रूप में प्यार से किया।’

गुरुचरण सिंह के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ने के बाद दो कलाकारों ने उनके रोल को निभाया। गुरुचरण ने बताया कि इन एक्टर्स की कास्टिंग में उनका भी हाथ था। उन्होंने ही इनका नाम तारक मेहता टीम को सुझाया था।

उन्होंने बताया, ‘जिन्होंने (लाड सिंह) मुझे सबसे पहले रिप्लेस किया, मैं उनसे मिला था। मैंने उनसे कहा था कि उन्हें बहुत अच्छा काम मिला है इसलिए वो इस काम को अच्छे से करें। मुझे याद है मैं उनसे अंधेरी के एक गुरूद्वारे में मिला था। दूसरे सोढ़ी (बलविंदर सिंह) को भी एक तरह से मैंने ही शो के लिए सजेस्ट किया था। वो हमारे क्रिएटिव टीम में काम करते थे और मैंने ही कहा था कि वो ये रोल ठीक से कर पाएंगे। लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी बहुत से लोग मुझे दोबारा देखना चाहते हैं।’

जब गुरुचरण सिंह ने शो छोड़ा तो कई लोगों ने कहना शुरू किया कि सैलरी में देरी को लेकर वो शो छोड़ रहे हैं। इस बात पर एक्टर ने कहा, ‘हम प्यार मोहब्बत से आगे बढ़ना पसंद करना चाहते हैं। शो छोड़ने के कुछ और भी कारण थे लेकिन मैं उनके बारे में बात नहीं करूंगा।’

शो में वापसी पर गुरुचरण सिंह ने जवाब दिया, ‘भगवान जानें..मैं नहीं जानता। अगर रब की मर्ज़ी होगी तो मैं लौटूंगा। लेकिन अभी कोई बात नहीं हुई है। पिछली बार भी, न तो मैंने उम्मीद की थी और न ही कोई प्लानिंग, मुझे बस शो मिल गया था।’