Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर एक किरदार को फैंस का भरपूर प्याल मिलता
है। करीब 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले इस शो में शुरुआत से लेकर अब तक काफी बदलाव भी आए हैं। हालांकि इन बदलावों का असर इस शो पर ज्यादा नहीं पड़ा और यह लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।
शो में अंजलि मेहता का कैरेक्टर प्ले करने वाली नेहा मेहता और रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे गुरुचरण सिंह ने हाल ही में इस शो को छोड़ने का फैसला किया था जिसके बाद उन्हें रिप्लेस किया जा चुका है। नेहा को सुनैना ने और गुरुचरण को बलविंदर सिंह ने रिप्लेस किया है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि तारक मेहता…शो में कोई बदलाव हुआ हो इससे पहले भी शो में काफी बदलाव हो चुके हैं और आज हम आपको उन्हीं बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं-
पलक सिधवानी निभा रही हैं सोनू का किरदार: तारक मेहता…शो में पलक सिधवानी सोनू का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं। पलक सिधवानी से पहले सोनू के किरदार में निधि भानुशाली नजर आती थीं और उनसे पहले शुरुआती दिनों में झील मेहता सोनू का किरदार निभाती थीं।
राज अनादकत निभा रहे हैं टप्पू का किरदार: तारक मेहता…शो में राज अनादकत टप्पू का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। राज से पहले टप्पू के किरदार में भव्य गांधी नजर आते थे। भव्य ने अपनी पढ़ाई के चलते शो को छोड़ने का फैसला किया था। भव्य गांधी को टप्पू के किरदार के लिए फैंस का काफी प्याल मिला है।
हंसराज हाथी के किरदार में किया गया बदलाव: निरमल सोनी तारक मेहता…में हंसराज हाथी का मजेदार किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। निरमल सोनी से पहले कवि कुमार आजाद हंसराज हाथी का किरदार प्ले करते थे। हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के चलते कवि कुमार आजाद का निधन हो गया था।
जेनिफर मिस्त्री बन्सीवाल ने की थी शो में वापसी: जेनिफर मिस्त्री बन्सीवाल 2008 से ही तारक मेहता…में बतौर रोशन का किरदार निभा रही हैं। लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया था और उनकी जगह शो में नई एक्ट्रेस आई थीं लेकिन बाद में एक बार फिर जेनिफर ने शो में वापसी की और फिलहाल वह ही रोशन का किरदार निभा रही हैं।