शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दर्शक पलक सिधवानी को काफी पसंद कर रहे हैं। शो में एक्ट्रेस जब आई थीं तो उनके आगे काफी चैलेंजेस थे कि वह शो में किस हद तक एडजस्ट कर पाएंगी। नई ‘सोनू’ के तौर पर कब तक ऑडियंस उन्हें एक्सेप्टस करेगी। लेकिन पलक सिधवानी ने अपने चार्म से दर्शकों को कुछ वक्त में ही अपना फैन बना दिया था। बेहद लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा मिलने पर पलक सिधवानी का रिएक्शन कैसा था। एक्ट्रेस ने उस पल को रीक्रिएट कर फैंस के आगे बयां किया।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक्ट्रेस बताती हैं- ‘मुझसे एक फैन ने सवाल किया वो पहला वर्ड जब शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को साइन करने के बाद आपके मुंह से निकला था? इस पर एक्ट्रेस एक दम चुप हो जाती हैं और आंखें ऊपर रोल करने लगती हैं। कुछ देर की चुप्पी के बाद वो बोलती हैं-क्या देख रहे हो, यही था मेरा रिएक्शन मैं बिलकुल चुप हो गई थी। एक शब्द नहीं बोला था मैंने।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा-‘ जब मैेंने साइन किया फिर उसके बाद मैंने हमारे प्रोजेक्ट हेड से पूछा-सर क्या ये रियल में हो रहा है? तो वो बोले- हां कल तुम्हारा कॉल टाइम है 7 बजे का टाइम पर पहुंच जाना। 1 से डेढ़ महीना मुझे ये पचाने में लग गया कि ये सच है या नहीं। मेरे लिए ये काफी ड्रीमी था। फिर फाइनली मुझे विश्वास हो गया कि हां अब मैं इस शो का हिस्सा हूं। अब मुझे सिर्फ अपना 100% देना है और आप लोगों का एंटरटेनमेंट करना है।’ तारक मेहता एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन ढाया कहर, समंदर किनारे निधि भानुशाली बीच में ऐसे कर रहीं मस्ती, वीडियो हो रहा वायरल
बता दें, एक्ट्रेस पलक सिधवानी को इस शो में सोनू के कैरेक्टर के लिए काफी एप्रीसिएशन मिल रहा है। वहीं शो मेकर असित मोदी भी पलक से काफी खुश हैं वह उनकी काफी तारीफ करते नजर आते हैं। ऐसे में सोनू कैरेक्टर प्ले करने के लिए एक्ट्रस को अच्छी खासी फीस मिलती है। इसके चलते एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने माता पिता को एक चमचमाती ब्रांड न्यू ह्यूंडाय कार भी खरीदकर दी है। पलक ने अपने पिता के जन्मदिन के खास मौके पर ये कार खरीदी है। तारक मेहता की एक्ट्रेस ने खरीदी चमचमाती ब्रांड न्यू कार, पलक सिधवानी ने पापा को खरीदकर दी परिवार की पहली गाड़ी