Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में हर किरदार अपने में अलग है और काफी मजेदार है लेकिन गोकुलधाम सोसाइटी में फैंस सबसे ज्यादा इंतजार जेठालाल और बबीता जी के बीच प्यार भरी नोकझोंक देखने का करते हैं। जेठालाल मन ही मन बबीता जी से बहुत प्यार करता है जिसके चलते वो उन्हें बिल्कुल भी तकलीफ में नहीं देख सकता।
तारक मेहता… में बबीता जी के साथ कुछ ऐसा होता है जिसके चलते जेठालाल सूर्य से लड़ पड़ता है। दरअसल बबीता जी धूप में खड़े अपने पति अय्यर का इंतजार कर रही होती हैं। अय्यर तो नहीं आता लेकिन बबीता को धूप में परेशान होता हुआ जेठालाल देख लेता है। जेठालाल बबीता जी के पास जाता है और उनको गर्मी से परेशान देखकर सूर्य देव को खरी खरी सुनाते हुए कहता है कि आप ठंड में क्यों इतना ज्यादा गर्मी करके बबीता जी को परेशान कर रहे हैं।
जेठालाल यहीं नहीं रुकता बबीता जी को परेशानी से बचाने के लिए जेठालाल चालाकी से पोपटलाल को नीचे बुलाता है। पोपटलाल हमेशा अपने साथ छाता लिए रहता है जैसे ही पोपट छाता लेकर नीचे आता है वैसे ही जेठालाल उससे छाता लेकर बबीता जी को छांव में रख खुद धूप में खड़ा हो जाता है। जेठालाल बबीता से कहता है कि जबतक अय्यर भाई नहीं आ जाते तबतक मैं ऐसे ही खड़ा रहूंगा।
जेठालाल के इस व्यवहार से बबीता काफी खुश होती है और शर्म से लाल हो जाती है। आखिरकार अय्यर नीचे आता है और जेठालाल को अपनी पत्नी के साथ देखकर पूछता है कि ये सब क्या है। जेठालाल उसे सारा वाक्या बताता है। अय्यर बबीता से माफी मांगता है वहीं बबीता धूप से बचाने के लिए जेठालाल का शुक्रिया अदा करती है। ऐसा पहली बार नहीं है जब जेठालाल ने बबीता के लिए ऐसा किया हो जेठालाल हमेशा से ही कुछ न कुछ अलग करके बबीता को इम्प्रेस करने की कोशिश करता रहता है।