Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो की कहानी जेठालाल और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। तारक मेहता… का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है। जेठालाल और तकलीफों का चोली दामन का साथ है, ऐसे में टप्पू के पापा की मुसीबतें कम होने की जगह और बढ़ जाएंगी। दरअसल चंपकलाल और टप्पू के द्वारा काफी प्रयास किए जाने के बावजूद जेठालाल को भयानक सपने आना बंद नही होंगे।
जेठालाल अपने सपनों से काफी परेशान हो चुका है और इसके लिए वह बबीता की दोस्त की मदद ले रहा है। बबीता की दोस्त मनोचिकित्सक है और वह जेठालाल को इस बात की सलाह पहले ही दे चुकी है कि एक दिन में उसकी यह तकलीफ दूर होने वाली नहीं है। डॉक्टर शालिनी ने जेठालाल से कहा था कि इसके लिए काफी वक्त लग सकता है ऐसे में जरूरी है कि जेठालाल अच्छी नींद ले और ज्यादा सोच-विचार ने करे।
जेठालाल, डॉक्टर के परामर्श का अच्छी तरह से पालन करता हुआ नजर आएगा लेकिन फिर भी उसे बिल्कुल भी राहत नहीं मिलने वाली है। जेठालाल एक बार फिर से गहरी नींद में जाएगा और इस बार उसका सपना दयाबेन के इर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आने वाला है। क्योंकि इससे पहले तारक मेहता…में दिखाया गया था कि जेठालाल दयाबेन को लेकर काफी ज्यादा भावुक हो जाता है और उसे मिस करते हुए टप्पू और चंपकलाल के सामने रोने लगता है।
जेठालाल अपने पिता से कहता है कि अगर आज दयाबेन उसके साथ होतीं तो फिर उसका पूरा ध्यान रखती। वहीं बबीता भी जेठालाल से दयाबेन को लेकर जिक्र कर चुकी है। बबीता ने जेठालाल से दयाबेन का हाल चाल पूछते हुए कहा था कि जेठाजी दयाबेन आपको काफी प्यार करती हैं जब भी आपकी उनसे बात हो तो फिर उन्हें जल्द से जल्द वापस आने के लिए कहिएगा। जेठालाल सपने में खुदको दयाबेन के साथ डांस करते हुए पाता है और बीती यादों में खो जाता है।