Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से शुरू हो चुका है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कहानी जेठालाल और उसके परिवार के इर्द- गिर्द घूमती हुई नजर आती है। तारक मेहता…की कहानी ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है। जेठालाल अपने सपनों से काफी परेशान है और इसका असर अब उसके परिवार और पूरी गोकुलधाम सोसाइटी पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है।

तारक मेहता में फिलहाल दिखाया जा रहा है कि गोकुलधाम सोसाइटी के आस-पास के इलाकों में आंदोलन हो रहा है। पुलिस ने गोकुलधाम सोसाइटी में आकर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। जेठालाल समेत ज्यादातर लोगों ने इस बात पर ऐतराज जताया है क्योंकि उनके लिए घर पर रुक पाना संभव नहीं है। ऐसे में जेठालाल के पिता चंपकलाल अपने बेटे को बिना बताए आंदोलन में जाकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का फैसला करते हैं। जेठालाल इस बात से अनजान है कि उसके पिता प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए जा रहे हैं।

वहीं चपंकलाल को घर से बाहर जाता देखकर डॉक्टर हाथी और पत्रकार पोपटलाल काफी परेशान हो जाते हैं। पोपटलाल और डॉक्टर हाथी चंपकलाल को समझाने की काफी कोशिश करते हैं लेकिन वो नहीं मानता और आंदोलन में जाने का फैसला करता है। ऐसे में जब जेठालाल को इस बारे में पता चलेगा कि उसके पिता आंदोलन में गए हैं तो एकबार फिर से वह खुदको मुसीबत में घिरा हुआ पाएगा।

वहीं तारक मेहता का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। इस बार भी जेठालाल सपना ही देख रहा है। शो में असल मजा तब आएगा जब जेठालाल की नींद टूटेगी। जेठालाल की नींद टूटने पर जब वह अपने सपने का जिक्र अपने पिता और भिड़े से करेगा तो मास्टर भिड़े उसे एकबार फिर से सपनों से छुटकारा पाने के लिए अजीब सी सलाह देगा। भिड़े की सलाह सुनकर चंपकलाल जहां गुस्से से लाल हो जाएगा वहीं दूसरी ओर जेठालाल को भी काफी क्रोध आएगा।