Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो की कहानी जेठालाल के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। जेठालाल आए दिन कोई न कोई मुसीबत में फंस जाता है लेकिन हर बार उसके परम मित्र तारक मेहता द्वारा उसे मुसीबत से निकाल लिया जाता है। जेठालाल अपनी दोस्ती पर जान छिड़कता है और अपने दोस्त के लिए कुछ भी कर सकता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बीते एपिसोड में जब जेठालाल सभी से छिपाकर तारक मेहता के लिए फाफड़ा लेकर जाता है।
जेठालाल फोन पर अपने दोस्त तारक मेहता से बात कर रहा होता है। तारक मेहता, जेठालाल से कहता है कि तुम्हारे नसीब में ही है अच्छा खाना मेरे नसीब में तो सिर्फ डाइट खाना और ग्रीन टी है। जेठालाल अपने मित्र का दुख सुनकर फैसला करता है कि वह उसे अंजलि मेहता के सामने फाफड़ा खिलाकर रहेगा। तारक मेहता, जेठालाल से ऐसा करने के लिए मना करते हुए कहता है कि उसे यह पंगा भारी पड़ सकता है क्योंकि अगर उसने ऐसा किया और अंजलि को इस बारे में भनक लग गई तो फिर उसे अगले 365 दिन ककड़ी खानी पड़ेगी।
जेठालाल यह कहते हुए तारक मेहता का फोन काट देता है कि वह अपनी दोस्ती का फर्ज निभाकर ही दम लेगा। जेठालाल किताब के अंदर फाफड़ा रखकर तारक मेहता के घर पर जाने का फैसला करता है। जेठालाल, तारक मेहता के घर पर जा ही रहा होता है कि इतने में उसे पोपटलाल दिख जाता है। जेठालाल, पोपटलाल को देखकर घबरा जाता है और सोचता है कि अगर पोपटलाल को इस बारे में पता चला तो फिर सारा प्लान खराब हो जाएगा। जेठालाल छिपकर तारक मेहता के घर पर जाने का फैसला करता है।
पोपटलाल, जेठालाल को देख लेता है और उसका सारा खेल बिगाड़ देता है। पोपटलाल, जेठालाल से कहता है कि वह भी उसके साथ मेहता साहब के घर जाना चाहता है। जेठालाल यह कहते हुए पोपटलाल को टाल देता है कि मेहता साहब के घर पर वह डाइटिंग फूड खाने जा रहा है। जेठालाल की बात सुनकर पोपटलाल घबरा जाता है और तारक मेहता के घर न जाने का फैसला करता है। हालांकि इस बीच जेठालाल का सामना गोली से हो जाता है जिसे इस बात का आभास हो जाता है कि जेठालाल के हाथ में फाफड़ा ही है।

