Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोजाना दर्शकों को हंसी का डेली डोज देखने को मिलता है। गोकुलधाम सोसाइटी में वैसे तो सारे किरदार काफी मजेदार हैं लेकिन सबसे ज्यादा फैंस जेठालाल और बबीता के बीच दिखाए गए एंगल को पसंद करते हैं। इसी क्रम में एक बार कुछ ऐसा होता है कि जेठालाल कि दिल बबीता के लिए फिर से जोरों से धड़कने लगता है। दरअसल जेठालाल हमेशा की तरह सुबह-सुबह सूर्य देवता को जल चढ़ा रहा होता है।
इस दौरान बबीता वहां पर आकर जेठालाल से बातचीत करने लगती है। बबीता जी को सुबह सुबह देखकर जेठालाल बहुत ज्यादा खुश हो जाता है। जेठालाल बातों बातों में ये भूल जाता है कि उसने बापूजी के लिए चाय चढ़ाई हुई है। कुछ देर बाद जब चंपक चाचा चाय के लिए किचन में जाते हैं तो देखते हैं कि सारी की सारी चाय जल गई है। जेठालाल के इस रवैये पर उसके पिता काफी ज्यादा भड़क जाते हैं।
चंपक चाचा जेठालाल को फटकार लगाने के लिए बालकनी में जाते हैं जहां वो बबीता से बात कर रहा होता है। चंपक चाचा, बबीता के सामने जेठालाल को खूब खरी-खरी सुनाते हैं और कमरे में चले जाते हैं। बापूजी से बात करने के बाद जैसे जेठालाल कपाउंड में बबीता को देखता है तो वो वहां से जा चुकी होती है। दरअसल जेठालाल को लगती फटकार से बबीता काफी ज्यादा दुखी होती है और जेठालाल के घर जाने का फैसला करती है।
बबीता, जेठालाल के घर जाकर सारा इल्जाम खुद पर ले लेती है। चंपक चाचा को समझाते हुए बबीता कहती है कि इसमें जेठा जी की कोई गलती नहीं है वो तो मैं ही इनसे बातचीत करने लगी थी इसी वजह से ये किचन में जाना भूल गए। बबीता को ऐसा करते देख जेठालाल बहुत ज्यादा खुश होता है वहीं चपंक चाचा भी जेठालाल को माफ करने का फैसला करते हैं। आखिरकार बबीता, जेठालाल की खुशी के लिए उसके पिता और उसके लिए चाय बनाती है।

