Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता… शो के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर जेठा लाल की कुंडली में न जाने कैसा ग्रहण लगा हुआ कि वो जो भी काम करने जाते हैं, उसे पूरा होने में बहुत विघ्न आते हैं। खासकर जब-जब जेठा लाल अपनी पड़ोसी बबीता के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तब-तब कोई ना कोई बीच में आ कर उनका बनता हुआ काम बिगाड़ देता है। एक बार शो में दिखाया गया था कि जेठा लाल अपनी पड़ोसन बबीता के साथ बारिश का मजा लेने के लिए उनके साथ एक ही ‘छतरी’ में निकल पड़ते हैं। लेकिन मन ही मन खुश हो रहे जेठा लाल की किस्मत तब फूट जाती है जब अय्यर बबीता को पीछे से आवाज लगा देता है।

दरअसल शो में दिखाया था कि, जेठा लाल अपने घर से दुकान के लिए निकलते हैं। इस दौरान अचानक से बारिश हो जाती है। जिसके बाद जेठा लाल देखते हैं कि सी-विंग के बाहर बबीता छतरी लेकर खड़ी होती हैं। ये देखते ही जेठा लाल बबीता से उन्हें बाहर तक अपनी छतरी में छोड़ने के लिए बोलते हैं। इस पर बबीता कहती हैं, हां बिल्कुल जेठा जी, ये भी कोई पूछने की बात है। फिर जेठा लाल और बबीता एक ही छतरी में बारिश के मौसम का मज़ा लेने निकल पड़ते हैं।

लेकिन इतनी देर में अय्यर अपने फ्लैट से नीचे आता है और दोनों को देख लेता है। अय्यर जोर से चीखता है और कहता है बबीता तुम कहां जा रही हो। इस पर बबीता कहती हैं, मैं जेठा जी को अब्दुल की शॉप तक छोड़ने जा रही हूं। क्योंकि उनके पास छतरी नहीं है। लेकिन किस्मत के मारे जेठा लाल की पत्नी यानी दयाबेन उसी वक्त छतरी लेकर आती हैं और कहती हैं टप्पू के पापा छतरी लीजिए ये आप घर पर ही भूल आए थे। ये देख कर जेठा लाल उदास हो जाते हैं और बबीता उन्हें छोड़कर चली जाती हैं।

जिसके बाद जेठा लाल एक बार फिर उदास होकर, बबीता के साथ बारिश में घूमने का मौका गंवा कर चुपचाप चले जाते हैं। बबीता के साथ बारिश में रोमांटिक पल बिताने की उनकी हसरत दिल में ही रह जाती है। बता दें तारक मेहता शो पिछले 11 से भी ज्यादा सालों फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। वहीं कोरोनावायरस के चलते देश भर में इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है। जिस वजह से शो की शूटिंग बंद चल रही है।