टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दिलचस्प किरदार लोगों को खूब हसातें हैं। तारक मेहता… के हर किरदार अपने आप में अनूठे हैं लेकिन बबिता और जेठालाल की जोड़ी का कोई तोड़ नहीं है। जेठालाल और बबिता के बीच प्यार भरी बातचीत को फैंस काफी एन्जॉय करते हैं।
जेठालाल बबिता पर जान छिड़कता है यही वजह है कि उसे कितनी भी देर क्यों न हो वो हमेशा बबिता के लिए वक़्त निकाल ही लेता है। गोकुलधाम सोसाइटी में एक बार दर्शकों को यही देखने को मिलता है जब जेठालाल बहुत ज्यादा जल्दी में होता है लेकिन जब उसके सामने उसका प्यार बबिता जी आती हैं तो सब रुक जाता है। दरअसल हुआ यूं कि जेठालाल अपने घर से दौड़ा दौड़ा कहीं जा रहा होता है। इतने में उसे पोपटलाल आवाज देता है। जेठालाल, पोपटलाल की बातों को अनदेखा कर आगे निकल ही रहा होता है कि उसे सामने से बबिता अपने पति अय्यर के साथ आती दिख जाती है।
बबिता को आता देख जेठालाल अपना काम भूलकर उनसे बातचीत करने के लिए रुक जाता है। जेठालाल बबिता से बात कर ही रहा होता है कि अय्यर उसपर जोर-जोर से हंसने लगता है। बबिता के सामने अय्यर के इस रवैये से जेठालाल बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाता है। जेठालाल, बबिता से कुछ कहता इतने में बबिता उससे कहती है, ‘जेठाजी आपने शर्ट की बटन गलत तरीके से लगाई है इसलिए अय्यर आप पर हंस रहा है।’
बबिता के सामने अपना मजाक उड़ता देख जेठालाल शर्माकर रह जाता है। आखिरकार जेठालाल बबिता को शर्ट के बटन गलत लगाने की वजह बताता है। जेठालाल बबिता से कहता है कि ये सब नट्टू काका और बाघा की वजह से हुआ है। दरअसल उन दोनों को होली के लिए 500 पिचकारी आर्डर करनी थी लेकिन गलती से उन्होंने 5000 पिचकारी बुक करा दी। जेठालाल की बात सुन जहां बबिता को शॉक लगता है वहीं अय्यर को एक बार फिर जेठालाल का मजाक उड़ाने का मौका मिल जाता है।
हालांकि बबिता जेठालाल की हालत पर बिल्कुल भी नही हंसती और उसको मोटीवेट करते हुए कहती है कि जेठा जी आप जल्दी जाइये। जेठालाल नट्टू काका और बाघा के घर जा ही रहा होता है कि उसे रास्ते में भिड़े मिल जाता है। इस दौरान जेठालाल और भिड़े के बीच भी मस्तीभरी नोंकझोंक देखने को मिलती है। आखिरकार जेठालाल को ऑटो मिलता है और वो नट्टू काका और बाघा के घर के लिए निकलता है।

