तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट शो है। 12 सालों से बिना रुके चलते आ रहे इस शो को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। इस शो के हर एक कलाकार को TMKOC से नई पहचान मिली है। शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नाइक बताते हैं कि इस शो में काम करने के बाद लोग उन्हें कैसे ट्रीट करते हैं। तो वहीं भिड़े ने भी बताया कि इस शो से उन्हें क्या खास मिला है।

‘नट्टू काका’ कहते हैं- मेरा नाम घनश्याम नाइक है। हमारे गुजरात में लोकनाट्य होता है-भवायी। भवायी का मैं असली कलाकार हूं। रंग लोक टीवी शो जब से शुरू हुआ मैं तब से कार्यक्रम करता हूं। मेरे पिताजी, दादाजी सभी महान कलाकार थे, सब स्टेज के पुराने आर्टिस्ट हैं। मैंने कम से कम 100 नाटकों में काम किया है। हिंदी गुजराती फिल्मों में काम किया। ईश्वर की दया से सबसे ज्यादा नाम मिला तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘नट्टू काका’ के किरदार से।’

उन्होंने आगे बताया- ‘एक बड़ा दुख भी होता है कि मेरा असली नाम लोग भूल गए। मैं घनश्याम नाइक हूं, लोग बोलते नहीं। जब भी मैं बैंक में जाता हूं तो बोलते हैं नट्टू काका… नट्टू काका आपका पासपोर्ट तैयार है…रेल टिकट के लिए बोलते हैं अरे नट्टू काका आप लाइन में क्यों खड़े हैं. अंदर आइए। प्लेन में जाते हैं तो बोलते हैं- नट्टू काका, बागा हम आपके साथ एक फोटो लें। एयरहोस्टेस बोलती हैं हम फोटो निकालें क्या। सब जगह इतना नाम हो गया है नट्टू काका…नट्टू काका कि असली नाम तो हम भूल ही गए।

वहीं शो TMKOC के मास्टर भिड़े भी कहते हैं कि मेरा नाम है मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar)। लेकिन अब सालों से अब मेरी ये ही पहचान बन चुकी है मास्टर भिड़े की। तारक मेहता सीरियल ने जो मुझे नई पहचान दी है , मेरे खयाल से वो मेरा नया नामकरण किया गया है। कि जब बच्चा पैदा होता है तब उसका नामकरण होता है। 2008 में मेरा दूसरा नाम रखा गया, जो आत्माराम तुकाराम भिड़े था। आज उसी नाम से लोग मुझे पहचानते हैं।