Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta ka Ulta Chashma) एक ऐसा कॉमेडी शो है जो हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। इस शो के सारे किरदारों की एक्टिंग काफी अलग है और लोग उन्हें बेहद पसंद भी करते हैं। इस शो में जेठालाल की दुकान में काम करने वाले नट्टू काका को लोगों का भरपूर प्यार मिला और उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। 55 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े नट्टू काका का का असल नाम घनश्याम नायक है। आज हम आपको नट्टू काका के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो।
तारक मेहता…में नट्टू काका बेहद ही दिलचस्प किरदार हैं। भास्कर को दिए इंटरव्यू में नट्टू काका ने अपनी लाइफ से जुड़े काफी किस्से शेयर किए। नट्टू काका ने बताया, ‘एक दौर था, जब सिर्फ 3 रुपए के लिए मुझे 24 घंटे काम करना होता था।10-15 साल पहले हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा पैसा नहीं मिलता था कभी-कभी हमें हमारी फीस भी नहीं मिल पाती थी। तब मैं अपने पड़ोसियों से पैसे उधार लेकर घर का किराया और बच्चों की स्कूल फीस भरता था।’
नट्टू काका ने आगे बताया, ‘मैंने अपनी पूरी जिंदगी स्ट्रगल में लगा दी लेकिन अब मुझे लगता है कि तारक मेहता…करने के बाद मेरी लाइफ में ठहराव आ गया है। मैंने पैसा कमाना शुरू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज मुंबई में मेरे दो घर हैं।’ बता दें कि घनश्याम नायक 200 गुजराती और हिंदी फिल्मों के साथ 350 हिंदी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं।
घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे हम दिल दे चुके सनम, तेरे नाम, चोरी चोरी, खाकी आदि में काम किया है। वह इंडस्ट्री में पिछले 55 सालों से काम कर रहे हैं। 75 साल के घनश्याम नायक साल 2008 से ही तारक मेहता शो का हिस्सा हैं। घनश्याम नायक ने 7 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में करियर शुरू किया और 1960 की फिल्म मासूम में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाई।

