Taarak Mehta Ka Ooltah chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक एक तरफ दिशा वकानी को बुरी तरह से मिस कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग दिशा को दया बेन के रूप में दोबारा देखने के लिए इतने उतावले हैं कि वह दिशा से डायरेक्ट इंस्टा पर सवाल कर उन्हें वापस आने के लिए कह रहे हैं। इस बीच उनके कुछ फैन्स दिशा से नाराज भी नजर आए कि वह आखिर शो में वापसी करने को लेकर फैसला लेने में इतना वक्त क्यों लगा रही हैं। ऐसे में फैन्स दिशा पर भड़कते भी दिखे।

हाल ही में दिशा ने अपने फैन्स से कहा था कि उन्हें उनसे जो भी पूछना है वह पूछ सकते हैं। लेकिन वह शो से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देना नहीं चाहेंगी। ऐसे में एक फैन ने फिर भी दिशा से इस बारे में बात कर ली। फैन ने दिशा को लिख भेजा कि ‘इतना ईगो होगा आपमें लगता नहीं था। आपके फैन्स आपको बुलाते बुलाते थक गए। आप आ क्यों नहीं रही हो।’ ऐसे में दिशा वकानी ने भी इस फैन को जवाब दे दिया। दिशा नेजवाब में लिखा-‘कृप्या मुझे स्पेस दें।’

दिशा ने फैन के सवाल को दरकिनार करते हुए उसे कहा कि वह उन्हें खुद की जिंदगी जीने के लिए स्पेस दें। दिशा के एक फैन ने इस दौरान उनसे ये भी पूछा था कि अगर वह इस वक्त किसी शो की शूटिंग नहीं कर रही हैं तो फिर कर क्या रही हैं? ऐसे में दिशा ने बताया था कि वह’मदरहुड’ में बिजी हैं और इसी काम में फोकस कर रही हैं।

दिशा वकानी को लेकर लंबे वक्त से कहा जा रहा है कि दिशा वकानी इस शो से क्विट कर सकती हैं। लेकिन बीच में उनसे जुड़ी खबरें आने लगती हैं कि वह शो में वापसी कर सकती हैं। हालांकि इस शो के मेकर्स भी कह चुके हैं कि वह ‘दया बेन’ रोल के लिए सुटेबल एक्टर की तलाश में हैं। ऐसे में जल्द ही नई दया बेन की एंट्री तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हो सकती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)