Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लेकिन इस शो में दर्शक ‘दया बेन’ को काफी मिस कर रहे हैं। शो में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी की कमी फैन्स को इतनी खल रही है कि वह दिशा से खुद डायरेक्ट सवाल पूछते नजर आ रहे हैं कि आखिर वह इन दिनों हैं कहां और क्या कर रही हैं जो कि वह शो पर वापसी नहीं कर पा रही हैं।
ज्ञात हो, दिशा वकानी की वापसी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फिलहाल ये सस्पेंस बरकरार है कि क्या वह इस शो में दोबारा वापसी करेंगी या नहीं। ऐसे में फैन्स खुद से दिशा को सवाल कर रहे हैं। दिशा को एक फैन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पूछा कि दिशा अगर आप इन दिनों शूटिंग नहीं कर रही हैं, तो कर क्या रही है? इस पर दिशा वकानी ने सिर्फ एक शब्द से अपनी बात को फैन के आगे साफ किया- ‘मदरहुड’। दिशा का कहना है कि वह इन दिनों सिर्फ अपने बच्चे का खयाल रख रही हैं। वह इस वक्त पूरी तरह से मदरहुड में डूबी हुई हैं।
बताते चलें, दिशा वकानी अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से ही इस शो से छुट्टी पर चल रही थीं। हालांकि शो के मेकर्स ने भी दिशा को वापस बुलाया कि अब काफी समय हो चुका है, अब उन्हें वापसी कर लेनी चाहिए। लेकिन दिशा ने इस बाबत किसी को भी कोई जवाब नहीं दिया।
इससे मेकर्स तो दिशा से नराज नजर आए ही साथ ही दिशा के फैन्स भी उन्हें कहते दिखे कि ‘तुम्हें अपने चाहने वालों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।’ एक फैन ने लिखा- ‘तुम्हें हमारे साथ ऐसा करने का कोई हक नहीं है।’ तो कोई कहता नजर आया- ‘दिशा तुम कितनी सेलफिश हो…’