असित मोदी का शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों के पसंदीदा कॉमेडी शो में से एक है, जिसकी कहानी और किरदार लोगों को काफी पसंद आते हैं। यह शो पिछले 17 सालों से टीवी पर राज कर रहा है। हालांकि, अभी तक इसमें काफी बदलाव आ गए हैं। कुछ स्टार्स ने शो छोड़ दिया, तो कुछ ने बाहर होने के बाद मेकर्स पर आरोप लगाए। वहीं, एक सवाल जो इस शो के हर स्टार और मेकर्स से पूछा जाता है कि दिशा वकानी ‘दयाबेन’ आखिर कब शो में वापसी करेंगी।
अब यही सवाल शो में ‘कृष्णन अय्यर’ का किरदार निभा रहे अभिनेता तनुज महाशब्दे से भी किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जो अब वायरल हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिलीप जोशी और दिशा के साथ उनके रिश्ते ऑफस्क्रीन कैसे रहे। चलिए आपको बताते हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले इस वजह से झुग्गी में रहे थे विवेक ओबेरॉय, बोले- रात को बड़े-बड़े चूहे…
दिलीप संग अच्छी दोस्ती रखते हैं तनुज
हमारे सहयोगी स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में जब तनुज से पूछा गया कि वह शो में तो दिलीप जोशी और उनके बीच राइवलरी देखते हैं, लेकिन ऑफ स्क्रीन दोनों का रिश्ता कैसा है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “दिलीप जी बहुत सीनियर एक्टर हैं और मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। उन्होंने शो में मेरे कैरेक्टर को डेवलप करने में मेरी मदद की है।
इससे पहले मैंने अपनी लाइफ का पहला शॉट भी उनके साथ ‘यह दुनिया है रंगीन’ में किया था। वह एक बेहतरीन एक्टर हैं और स्क्रीन पर आप जो राइवलरी देखते हैं, वह पूरी तरह से एंटरटेनमेंट के लिए होती है और लोग इसे आज भी पसंद करते हैं।”
बताया दयाबेन संग कैसा है उनका इक्वेशन
इसके बाद उन्होंने दिशा वकानी यानी ‘दयाबेन’ के साथ भी अपना इक्वेशन बताया। उन्होंने कहा, “दिशा वकानी के साथ मेरा इक्वेशन बहुत अच्छा था, हम आज भी टच में हैं। वह मेरे लिए बहन जैसी हैं। जब मेरी मां गुजर गई थीं, तो उन्होंने मुझे फोन किया और घर बुलाया। हम बहुत अच्छे से बात करते थे और जब भी वह मिलती हैं, तो बहुत प्यार से रही हैं। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं।”
दिशा के वापसी के सवाल पर क्या बोले अय्यर
इसके आगे ‘अय्यर’ ने कहा, “वह बहुत बड़ी स्टार हैं, लेकिन वह बहुत डाउन टू अर्थ थीं। दिशा सबके साथ एक जैसा बर्ताव करती थीं। वह घर का बना खाना लाती थीं और अकेले रहने वाले को-स्टार्स का बहुत ध्यान रखती थीं। गुरुचरण सिंह और मैं बैचलर हैं, इसलिए वह हमारे लिए खाना लाती थीं। सबसे पहले वह हमसे पूछती थीं कि क्या हमने नाश्ता किया है। फिर वह हमें बिठाकर खाना देती थीं। वह बहुत प्यारी थीं। वह हमेशा खुशियां फैलाना चाहती थीं। वह बिल्कुल अपने ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर जैसी हैं।”
फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें दयाबेन की शो में वापसी के बारे में कुछ पता है, तो तनुज ने हंसते हुए कहा, “दया भाभी की वापसी का मुद्दा अब संसद में उठाया जाना चाहिए। मुझे नहीं पता कि वह कब वापस आएंगी, हम सब आप लोगों की तरह इंतजार कर रहे हैं। सिर्फ असित कुमार मोदी को ही पता है कि वह कब वापस आएंगी।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बीबी हाउस में हुई प्रणित मोरे के भाई की एंट्री, फरहाना भट्ट को चुप देखकर कह दी ऐसी बात
